भिवानी : श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शिवज्योतिषानंद जिज्ञासु का किया स्वागत

0
764
Sri Sri 1008 Mahamandaleshwar Swami Shivjyotishanand Jigyasu
Sri Sri 1008 Mahamandaleshwar Swami Shivjyotishanand Jigyasu

पंकज सोनी, भिवानी :
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शिवज्योतिषानंद जिज्ञासु (वेदांताचार्य) ने श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर श्री राधिका धाम भिवानी में पधारकर वाणी बीतक एवं श्रीमद् भागवत गीता के श्रेष्ठ ज्ञाता अंतर्राष्ट्रीय संत, भारत सेवा रत्न श्री श्री 108 श्री सदानंद महाराज को 12 व 13 अगस्त को अजमेर में होने वाली  श्रीमद् भागवत कथा के लिए स्वयं पधार कर श्रीमद् भागवत कथा करने हेतु निमंत्रण दिया। श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति के प्रधान मनोज अग्रवाल व सचिव अतुल सिंघल ने संयुक्त रूप से बताया कि जिसे सदानंद महाराज  द्वारा स्वीकार कर लिया गया। इसके पश्चात पत्रकारों से रूबरू होते हुए सदानंद महाराज ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक  कार्य निरंतर किए जाते रहते हैं जैसे अब तक श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर द्वारा लगभग 75 हजार गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया गया एवं लगभग 35 हजार पोलियो ग्रस्त मरीजों का आपरेशन करवाया गया है । इस अवसर पर सदानंद महाराज ने नवनियुक्त श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है एवं श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति द्वारा शहर में प्रदान की जा रही नि:शुल्क जल सेवा की भूरी -भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति एवं श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे ।

SHARE