भिवानी : सिरसा से शुरू हुई साइकिल यात्रा पहुंची भिवानी

0
280
water conservation rally
water conservation rally

पंकज सोनी, भिवानी :
जन-जन को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करती हुई साइकिल यात्रा आज भिवानी जिले में पहुंच गई। इस साइकिल यात्रा का भिवानी जिले के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। भिवानी के विभिन्न गांवों से होती हुई यह जल संरक्षण साइकिल यात्रा भिवानी में स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंची जहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उसका स्वागत किया। जल संरक्षण साइकिल यात्रा करने वाले कालीरावण निवासी सेवानिवृतत्त मंडी सुपरवाईजर सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्होंने देशभर में हो रही पानी की किल्लत को ध्यान में रखते हुए हरियाणा भर में साइकिल यात्रा करके जन-जन को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने का प्रण लिया।

उन्होंने यह साइकिल यात्रा हरियाणा के सिरसा से शुरू की और हरियाणा के विभिन्न शहरों और गांवों से होती हुई आज भिवानी जिले में पहुंची। उन्होंने भिवानी जिले के गांवों खरक कला व बामला, नौरंगाबाद में लोगों से ग्रुप मीटिंग की और ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उनकी यह साइकिल यात्रा विभिन्न के गांवो से होती हुई भिवानी में स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में पहुंची जहां कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार और जिला सलाहकार अशोक भाटी ने उनका स्वागत कर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

SHARE