भिवानी : स्वास्थ्य विभाग की अफसरशाही बेलगाम

0
306
Bhiwani health department
Bhiwani health department
आउट सोर्सिंग पर लगे 16 कर्मियों को हटाना निंदनीय
पंकज सोनी, भिवानी :
स्वास्थ्य विभाग आउट सोर्सिंग ठेकाकर्मी सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले ठेकाकर्मी सामान्य अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए, तथा सरकार व विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्वास्थ्य विभाग आउट सोर्सिंग ठेकाकर्मियों के विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रधान दीपक तंवर ने किया तथा संचालन प्रदीप सिंह द्वारा किया गया।
कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए दीपक तंवर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में विराजमान अफसशाही ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर मुनाफाखोरी कर रही है। संकट की घड़ी में कोरोना योद्धा बनकर अपनी जान की बाजी लगाकर आमजन को बचाने में लगे हुए स्वास्थ्य विभाग ठेकाकर्मियों के रोजगार पर संकट के बादल मण्डरा रहे हैं। अफसरशाही मनमानी पर उतारू होकर आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। सामान्य अस्पताल भिवानी में दिनरात सेवा करने वाले 16 ठेकाकर्मियों को हटा दिया गया है। रोजगार बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी अफसरों के दरवाजे खटाखटा रहे हैं,लेकिन अफसशाही के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
स्वास्थ्य मंत्री भी बार-बार ब्यान दे चुके हैं कि किसी भी कोरोना योद्धा आउट सोर्सिंग पर लगे ठेके पर लगे कर्मचारी को नहीं हटाया जायेगा, परन्तु अफसरशाही व ठेकेदार की मिली भगत स्वास्थ्यमंत्री पर भी भारी पड़ रही है। कच्चे कर्मचारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें  4-5 माह से  वेतन नहीं मिला है। उनके परिवार के सामने भूखमरी पैदा हो गई है। मुख्य वक्ता के तौर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला अध्यक्ष मास्टर सुखदर्शन सरोहा ने कहा कि  स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से प्रतिनिधिमण्डल कई बार मुलाकात कर चुका है। कोरोना आश्वासन देकर बरगला रहे हैं तथा स्वास्थ्य विभाग प्रशासन पहले से कार्यरत कर्मियों को हटाकर अपने चहेतों को लगाना चाहते हैं। सकसं का स्पष्ट कहना है कि किसी भी कर्मचारी को न हटाया जाए। अगर समय रहते हटाए गए आउट सोर्सिंग कर्मियों को वापिस नहीं लिया गया तो सभी विभागों के कर्मचारी इन कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन का ऐलान करेंगे।
इस अवसर पर लोकेश कुमार, सुरेंद्र खरक, नवीन, गुलशन, सरोज, मनोज देवी, सुदेश, मीना, सुनीता, शिव कुमार, अजीत सिंह, छतर सिंह, रामफल, जगदीश, पालेराम, बलवान सिंह, मोहित, जगप्रवेश, मीनू, सुधीर, राज कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

SHARE