भिवानी : समाजसेवी सुनील नम्बरदार स्वतंत्रता दिवस पर रिकार्ड 11वीं बार हुए सम्मानित

0
205
bhiwani
bhiwani

पंकज सोनी, भिवानी :
सामाजिक कार्यकर्ता एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में सामाजिक सहयोगी सुनील वर्मा नम्बरदार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन भिवानी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। गौरतलब होगा कि सुनील वर्मा नम्बरदार सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में समाजिक कार्यों के सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं एवं इसके अलावा वे पूरे जिले में वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर के साथ-साथ कोरोना महामारी में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उनके इन कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें रिकार्ड 11वीं बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सुनील वर्मा नम्बरदार ने उन्हें प्रशस्तिपत्र दिये जाने पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह, पूर्व सचिव राजीव प्रसाद का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अब वे और अधिक रूचि से समाजसेवा में भाग लेते रहेंगे। नम्बरदार ने कोरोना महामारी में रिकार्ड एक वर्ष में चार बार स्वयं रक्तदान कर एतिहासिक कार्य किया है। इसके अलावा अनेक रक्तदान शिविरों में भाग लेकर अनेक लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया है। उन्होंने स्थानीय नेहरू पार्क में अनेक पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल जिम्मा भी स्वयं उठाया है।

SHARE