भिवानी: पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों से जनता में हाहाकार

0
382
issue of inflation
issue of inflation

आज समाज डिजिटल, भिवानी:
महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी धीरज अखरिया ने कहा कि पेट्रोल सौ से पार हो चुका है। लोग बाइक-कार में तेल डलवाने से पहले हजार बार सोचते हैं। जेब में पैसा नहीं, रोजगार खत्म हो चुके हैं। आम आदमी की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस पर खर्च हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई, भोजन आदि के लिए पर्याप्त पैसा नहीं बच रहा। राशन की सब्सिडी खत्म की जा रही है, राशन का सरसों का तेल भी मिलना बंद हो चुका है। यह जुमलेबाज सरकार है। पीड़ित जनता की आवाज इसके कानों तक नहीं पहुंचती। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जनता में बहुत रोष बना हुआ है। आम आदमी महंगाई से त्रस्त है। ईंधन और खाने-पीने के सामान से लेकर ट्रांसपोर्ट और खेती, तमाम चीजों की लागत बढ़ती जा रही है। लोग मंदी, महामारी और महंगाई चक्की में पिस रहे हैं। लेकिन तेल पर ना केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी कम कर रही है और ना ही प्रदेश सरकार वैट में कटौती करके जनता को राहत देना चाहती है।  उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से अब दुगुना वैट है। डीजल पेट्रोल ,गैस  के लगातार रेट बढ़ाकर सरकार ने कमाई का साधन बनाया हुआ है ।