भिवानी: डीपीसी कार्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम मनाया गया

0
564
150 saplings were planted under the leadership of DPC Naresh Mehta
150 saplings were planted under the leadership of DPC Naresh Mehta

भिवानी में आज पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत भिवानी के डीपीसी कार्यालय में भी पौधारोपण कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर डीपीसी नरेश मेहता की अगुवाई में 150 पौधे लागये गए। साथ ही पौधों को पालने की जिम्मेदारी भी ली गई। कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट गाइड से मुकेश रानी व एपीसी परमेश्वर शर्मा व सुरेश शर्मा ने पोधारोण करते हुए कहा कि पौधों से हमे ऑक्सीजन मिलती है। हमे ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करना चाहिए ताकि वातावरण स्वच्छ हो सके और शुद्ध हवा मिल सके। इस मौके पर एसडीओ राजीव मेहता व प्रवीण कठपालिया ने भी पौधा रोपण करके शुद्ध वातावरण का संदेश दिया।
वही दूसरी ओर सुई के राजकीय स्कूल में भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुखपाल सिंह मुख्यथिति थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमे जीवन मे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। सुखपाल सिंह ने कहा कि पौधे हमारे जीवन मे एक महत्वपूर्ण स्थान रखते है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष एक पौधा तो अवश्य लगाना भी चहिये साथ ही उसका सरंक्षण भी करना चाहिए। वही इस मौके पर प्राचार्य पदमनाथ ने कहा कि स्कूल के सभी बच्चो को पौधा दिया गया है साथ ही उन्हें संरक्षण करने के लिए भी कहा गया है। इस अवसर पर एसएमसी का भी गठन किया गया। इस मौके पर  सूरज प्रकाश जोशी, प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, मनोज मोदी, नीलम कुमारी, पुष्पा , ऋतु ग्रेवाल, रमेश शास्त्री, कृष्ण कुमार,  सुनीता सांगवान व माया देवी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

SHARE