भिवानी : बैठक में लोगों ने सचिव के समक्ष रखी समस्याएं

0
622
Bhiwani secretary meeting
Bhiwani secretary meeting
पंकज सोनी, भिवानी :
आल इंडिया विमुक्त जाति चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव राज कुमार नायक ने स्थानीय गांव पूर्णपुरा में बैठक का आयोजन किया। जिसमें घुमंतू जाति के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज घुमंतू जाति पिछड़ी हुई है। जिसके उत्थान के लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा। बैठक में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं सचिव के समक्ष रखी। जिस पर उन्होंने कहा कि वे उनकी समस्याओं को पार्टी तक पहुंचाऐंगे और उनको प्राथमिकता से हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। फाउंडेशन ने उन्हें जो सचिव का पदभार सौंपा है। वे उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाऐंगे। कार्यक्रम के अंत में सचिव राज कुमार नायक को लोगों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर रतन कुमार, नौरंग, भरत सिंह, सुरता, श्रीपाल, रामपाल, महिपाल, चन्दन, श्यामो, जोगाराम, सियाराम, अजीत, विक्की, बबलू, जयपाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

SHARE