भिवानी : पंचवटी रोपित कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

0
372
Calling upon the villagers by planting saplings
Calling upon the villagers by planting saplings

पंकज सोनी, भिवानी :
जिला के गांव तिगड़ाना स्थित बिचला मंदिर मेला ग्राऊंड में वन विभाग द्वारा पंचवटी रोपित की गई। इस मौके पर वन विभाग से पहुंचे हंसराज प्रधान, राहुल कुमार उपवन राजिक अधिकारी ने पौधारोपण कर ग्रामीणों से आह्वान किया कि हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधें रोपित करने होंगे, तभी हम बिगड़ते पर्यावरण के संतुलन को रोक सकते है। उन्होंने आज पर्यावरण दूषित होने के पर्यावरण इतना असंतुलित हो गया है कि हर रोज कोई न कोई नई बीमारी जन्म ले रही है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करे और रोपित किए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी भी ले। इस मौके पर उन्होंने पंचवटी रोपित करने से ना केवल पर्यावरण स्वच्छ रहता है, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी पंचवटी का काफी महत्व है। इस मौके पर विरेंद्र प्रधान ने वन विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि रोपित किए पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करेंगे। इस मौके पर वन विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बिचला मंदिर कमेटी द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेश प्रधान, विरेंद्र तंवर, मैनपाल शेखावत, कर्णदीप काला, नरेश पंच, राजकुमार पूर्व प्रधान, संजू मैंबर, युद्धवीर तंवर, जनक तंवर, मा. कृष्ण, मजेश वन रक्षक, सुरेश कुमार हरियाणा जैव विविधिता बोर्ड सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। 

SHARE