Bhiwani News : खेतों में टावर मामले में एसडीएम की मध्यस्थता में किसानों व कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता

0
88
Bhiwani News : खेतों में टावर मामले में एसडीएम की मध्यस्थता में किसानों व कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता
वार्ता के लिए कंपनी अधिकारी से मिलने जाते किसान।

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी जिला के गांव बलियाली के खेतों में गौतम सोलर कंपनी के लिए टावर खड़े करने के मुद्दे को लेकर बलियाली के किसानों व कंपनी के अधिकारियों के बीच मंगलवार को उपमंडल नागरिक अधिकारी महेश कुमार की मध्यस्थता में स्थानीय लघु सचिवालय में बैठक हुई। बैठक दो घंटे तक चली तथा काफी देर तक आपसी बहस होकर एक सहमति बनी है कि किसान अपने खेतों से लाईन नहीं जाने देंगे।

अचानक कंपनी ने उनके खेतों में टावर खड़े करना शुरू कर दिया

यह लाईन सरकारी व सार्वजनिक रास्तों से होकर ले जाई जा सकती है। इससे किसानों व ग्राम पंचायत बलियाली को कोई आपत्ति नहीं होगी। कामरेड ओमप्रकाश, बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना व पूर्व पंच अंकित ने बताया कि किसानों को बगैर सूचित किए तथा कोई नोटिस दिए।

अचानक कंपनी ने उनके खेतों में टावर खड़े करना शुरू कर दिया, जिससे संबंधित किसानों में तीव्र प्रतिक्रिया हुई और उन्होंने कंपनी द्वारा बिजली विभाग व पुलिस का सहयोग प्राप्त करने के बाद भी खेतों में टावर का काम बंद करवा दिया, तब जाकर प्रशासन ने बैठक बुलाकर यह बातचीत की है।

उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सहमति बनी है कि दोनों पक्षों की एक कमेटी टावरों के लिए सार्वजनिक रास्तों की वैकल्पिक जगह की निशानदेही करेगी। इसमें सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे। यदि टावर लगाने की खेतों की बजाए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी तो फिर दोनों पक्ष वापिस एसडीएम साहब को लेकर दोबारा बैठक करेंगे और शांतिपूर्ण सौहार्द ढंग से इसका समाधान तलाशेंगे।

यह भी पढ़े : Jind News : श्रद्धा के साथ मनाई गई न्याय के देवता शनि देव जयंती