Bhiwani News : पोलिंग पार्टियों को पेयजल, बिजली, फर्नीचर आदि मतदान के मूलभूत सुविधाएं दी जाए: एसडीएम

0
91
Polling parties should be provided basic facilities like drinking water, electricity, furniture etc.: SDM
स्कूल प्राचार्यों की बैठक को संबोधित करते एसडीएम मनोज दलाल।
  • प्राचार्य, बीएलओ तथा ग्राम सचिव आपस में समन्वय स्थापित कर पोलिंग बूथों पर सुविधाएं प्रदान करवाना सुनिश्चित करें:  रिटर्निंग अधिकारी मनोज दलाल

(Bhiwani News) लोहारू। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में बहल, लोहारू तथा सिवानी के खंड शिक्षा अधिकारियों तथा लोहारू विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी मनोज दलाल ने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य, बीएलओ तथा ग्राम सचिव आपस में समन्वय स्थापित कर 4 अक्टूबर को सभी पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी, फर्नीचर आदि  सुविधाएं पोलिंग पार्टियों को प्रदान करना सुनिश्चित करें ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाया जा सके।

4 अक्टूबर को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों दोपहर बाद अपने-अपने बूथों पर पहुंच जाएंगी

उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों दोपहर बाद अपने-अपने बूथों पर पहुंच जाएंगी। पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों को स्कूल इंचार्ज, बीएलओ तथा ग्राम सचिव पोलिंग पार्टियों को पेयजल, बिजली, फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाए। मिड डे मील बनाने वाली महिलाएं ग्राम सचिव और बीएलओ के सहयोग से पोलिंग पार्टियों के लिए स्कूल में ही भोजन की जाए।

बूथों पर मतदान के लिए तैनात पोलिंग पार्टियों को कोई भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए। एसडीएम ने सभी विद्यालयों के प्राचार्य से बूथों की सुविधाओं की जानकारी मिली। इस अवसर पर बीडीपीओ धर्मपाल, एसईपीओ दीपक शर्मा ,खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा, बहल  खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर, सिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह, प्राचार्य हीरालाल सांगवान ,दलबीर सिंह, राजवीर सांगवान, श्याम सुंदर सांगवान, राजीव वत्स, जेपी रंगा आदि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में 6 पोलिंग बूथ, मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए सीसी रोड़ क्षतिग्रस्त