Bhiwani News : ऑनलाइन कंपनियों ने स्थानीय दुकानदारों के कामकाज को किया ठप, फूटा व्यापारियों का गुस्सा

0
109
Bhiwani News : ऑनलाइन कंपनियों ने स्थानीय दुकानदारों के कामकाज को किया ठप, फूटा व्यापारियों का गुस्सा
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ रोष जताते स्थानीय दुकानदार।
  • ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के डिस्काउंट और मूल्य निर्धारण पर नियंत्रण रखने की दुकानदारों ने की मांग
  • स्वदेशी को बढ़ावा देन की सोच को ध्वस्त कर रही है ऑनलाइन शॉपिंग कंपनिया : अमित बंसल

(Bhiwani News) भिवानी। देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले छोटे दुकानदार और पारंपरिक व्यापारी इन दिनों बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता और गहरी छूट के दिखावे की नीतियों ने स्थानीय दुकानों को खाली कर दिया है। इसी स्थिति के विरोध में मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्थानीय दुकानदारों के समर्थन में रोष प्रदर्शन किया तथा सरकार से स्थानीय दुकानदारों को बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्मस पर लगाम लगाने की मांग की।

मंगलवार को स्थानीय दादरी गेट, हनुमान गेट व हांसी गेट में स्वदेशी जागरण मंच, जेसीआई भिवानी स्टार व युवा जागृति एव जन कल्याण मिशन ट्रस्ट ने स्थानीय दुकानदारों के समर्थन में उतरते हुए प्रदर्शन किया तथा स्थानीय लोगों से भी आह्वान किया कि वे ऑनलाईन कंपनियों का बहिष्कार करते हुए स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदे, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकें।

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के डिस्काउंट और मूल्य निर्धारण पर नियंत्रण हो

प्रदर्शनकारी दुकानदारों व व्यापारियों ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के डिस्काउंट और मूल्य निर्धारण पर नियंत्रण हो, छोटे व्यापारियों के लिए टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का अनुकूलन हो, लोकल फॉर वोकल अभियान को जमीनी स्तर पर लागू किया जाए।

इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच से स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक अमित बंसल मुंढ़ालिया ने कहा कि ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों व स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया था। तथा इस अभियान में स्वदेशी जागरण मंच ने भी अपनी अहम भूमिका अदा की।

जिसका मुख्य उद्देश्य स्वदेशी को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाना था, ताकि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत बन सकें। लेकिन मोबाईल व इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड वोकल फॉर लोकल की सोच को ध्वस्त कर रहा है। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों का रोजगार छिन रहा है तथा वे आर्थिक मोर्चे पर कमजोर होते जा रहे है। ऐसे में यह लड़ाई सिर्फ बाजार की नहीं, बल्कि स्थानीय पहचान और आजीविका की है।

स्थानीय दुकानदार कई पीढिय़ों से कारोबार कर रहे हैं, लेकिन आज उनकी दुकानें खाली

इस मौके पर व्यापारी गोपाल कुम्हारीवाला व स्वदेशी जागरण मंच से धीरज सोनी ने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों की अनुचित मूल्य नीति, भारी छूट और सरकारी समर्थन ने उनके व्यापार को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय दुकानदार कई पीढिय़ों से कारोबार कर रहे हैं, लेकिन आज उनकी दुकानें खाली हैं और ग्राहक मोबाइल पर सामान मंगा रहे हैं। यह प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सुनियोजित विनाश है।

इस मौके पर ग्रामोद्योग से जुड़ी महिला संतोष देवी ने बताया की उनके गांव में महिलाओं का एक समूह आर्टिफिशियल आभूषण बनाने का कार्य करती थी, जिसको आस-पास क्षेत्र की महिलाएं खरीदने के लिए आती थी तथा उनके परिवारों का खर्च इसी आजीविका पर टिका था, परंतु जब से ये ऑनलाइन की खरीदारी शुरू हुई है, तब से हमारा काम बंद हो गया है।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए एहतियात बरतें जिलावासी : अजय कुमार