Bhiwani News : घनश्याम सर्राफ को सौंपा समर्थन पत्र

0
152
Letter of support handed over to Ghanshyam Sarraf
विधायक को समर्थन पत्र सौंपते।
(Bhiwani News ) भिवानी। विधानसभा चुनाव में सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिए जाने के बाद प्रत्येक विधानसभा स्तर पर भाजपा के नेताओं को समर्थन पत्र सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी द्वारा सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पिछड़ा मोर्चा एवं सम्राट मिहिर भोज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राव विरेंद्र के नेतृत्व में भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी की उम्मीदवार सुनीता ने भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ को समर्थन पत्र सौंपा तथा उन्हे भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राव विरेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी द्वारा दिए गए समर्थन के बाद प्रत्येक विधानसभा स्तर पर भाजपा के नेताओं को समर्थन पत्र सौंपकर उन्हे भारी मतों से विधानसभा चुनाव में जिताने का आश्वासन दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा अपने 10 वर्षो के शासनकाल के दौरान जनहित से जुड़े अनेक कार्य किए गए, जिसके चलते भाजपा से सम्राट मिहिर भोज पार्टी काफी प्रभावित है, क्योंकि पार्टी का भी उद्देश्य आमजन तक सुविधाएं मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो से ही प्रभावित होकर सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी ने भाजपा को समर्थन दिया है। इस मौके पर पूनम, संतोष, सतीश यादव भी साथ रहे।