Bhiwani News : कांग्रेस ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कामरेड ओमप्रकाश को बनाया प्रत्याशी

0
418
Congress made Comrade Om Prakash the candidate from Bhiwani assembly constituency
भिवानी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरते कांग्रेस प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश।

(Bhiwani News) भिवानी। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भिवानी विधानसभा सीट पर कामरेड ओमप्रकाश को प्रत्याशी बनाया है। कामरेड ओमप्रकाश ने माक्र्सवाद कम्यूनिस्ट पार्टी व कांग्रेस के सांझा उम्मीदवार के तौर पर प्रत्याशी बनने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता भिवानी शहर से गुंड़ागर्दी खत्म कर यहां पर अमन व चैन स्थापित करना है। भिवानी की दो बड़ी औद्योगिक मीले जो बंद पड़ी है, उन्हे फिर से स्थापित कर रोजगार के अवसर शहरवासियों के लिए उत्पन्न करना वे अपनी प्राथमिकता में मानते है।

उन्होंने कहा कि भिवानी शहर में स्वच्छता, गली व सडक़ निर्माण को लेकर लोगों की शिकायतों को दूर करने को लेकर वे तत्परता से कार्य करेंगे तथा भिवानी के हर नागरिक को पीने के पानी, साफ-सुथरी सडक़े व पार्क मिले इसके लिए वे कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी ताकतों को एकत्रित कर भिवानी विधानसभा क्षेत्र का विकास करना उनका उद्देश्य रहेगा। 65 वर्षीय ओमप्रकाश ने 2014 में यूको बैंक के चीफ मैनेजर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अपने आपको किसान मजदूर और सामाजिक आंदोलनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। कामरेड ओमप्रकाश ने 13 महीने किसान आंदोलन के दौरान भिवानी व दादरी जिलों में सबसे अगली कतारों में रहकर काम किया। किसानों के अलावा उन्होंने ट्रेड यूनियन मोर्चे पर भवन निर्माण, मनरेगा, परियोजना वर्करों , कर्मचारी आदि के आंदोलनों में सक्रिय रूप में काम करते हुए कई बार पुलिस दमन झेलना पड़ा।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन पत्र दाखिल