भिवानी: 50,000 फीट एरिया में 2000 पेड़-पौधे लगाकर बनाया जा रहा मिनी जंगल

0
446
A mini forest with trees
A mini forest with trees

पंकज सोनी, भिवानी

स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में भिवानी शहर में सेठ किरोड़ीमल ग्राउंड में प्रेक्षा विहार के सामने 50000 फीट एरिया में 2000 पेड़-पौधे लगाकर एक मिनी जंगल बनाया जा रहा है जोकि भिवानी शहर के लिए एक आकसीजन  हब बन जाएगा। प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन मे घर, दुकान ओर आफिस बनाने में कम से कम 4 से 5 पेड़ की लकड़ियों का प्रयोग करता है। एक पेड़ की लकड़ी का प्रयोग तो मनुष्य की अंत्योष्टि में हों जाता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन मे पेड़ लगाना भी चाहता है पर जगह की कमी या समय की कमी या फिर देखभाल न कर पाने की वजह से वह पेड़ नहीं लगा पाता। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी जागरण मंच भिवानी इस जंगल मे पेड़ लगाने के लिए समाज से सहयोग ले रहा है। आप मात्र 500 रुपए में एक पेड़ इस जंगल मे लगा सकते हैं जिसकी देखरेख भी स्वदेशी जागरण मंच करेगा। इस जंगल को बनाने का कार्य आरंभ हो गया है। आइए हम सब मिलकर समाज और आने वाली पीढ़ियों के हित में इस कल्याणकारी कार्य मे सहयोग करे। सहयोग करने के लिए आप स्वदेशी जागरण मंच भिवानी के किसी भी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते हैं।

SHARE