भिवानी : मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

0
329
Bhiwani Meritorious students honored
Bhiwani Meritorious students honored

पंकज सोनी, भिवानी :
गांव लोहानी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्राचार्य सुरेश जांगड़ा की अध्यक्षता में किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली से पंडित सूरजभान फाउंडेशन के चेयरमैन दिनेश शर्मा, विभा शर्मा, प्रेमलता, अभिमन्यु शांडिल्य ने अन्य अतिथियों के साथ भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच अशोक कुमार, पुष्कर दत्त शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, महावीर शर्मा ने शिरकत की। प्राचार्य सुरेश जांगड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए प्रवक्ता अनिल अरोड़ा ने बताया कि कक्षा 12वींमें विद्यालय में प्रथम स्थान पर रीतिका शर्मा को पंडित सूरजभान अवार्ड व दस-दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर व विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कपिल रोहिल्ला को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पंडित राधाकृष्ण अवार्ड व पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके साथ-साथ कक्षा 12वीं के सभी 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाल ेछात्र मधु, चंचल, रीतु, सुधीर, मोनु,  विशाल, नीरज रानी, आरती, अंजू, डिम्पल, लक्ष्मी, प्रीती, प्राक्षी को एक-एक हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंकर सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं के सभी 100 फीसदी अंक प्रप्त करने वाले 12 विद्यार्थियों लोकेश, राहुल, आशीष, हिमांशु, एकता, रितु, अंशु, अलका, पुष्पा, आशा, मनीषा को स्मृत चिन्ह व एक-एक हजार रुपये की नकदी राशि देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय को मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर पांच हजार की धनराशि भेंट की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता अनिल अरोड़ा, धर्मेन्द्र गोयत, मनोज कुमार, वनिता, संतोष कुमारी, मीनू देवी, मीनावंती, हरविंदर, कमलेश, मीनाक्षी, मंजू बाला, अजय, प्रशांत, जयबीर, मीरा का मुख्य योगदान रहा।

SHARE