भिवानी: पूर्व सरपंच की स्मृति में बांटे गए मास्क

0
308
Distribute masks to students
Distribute masks to students

पंकज सोनी, भिवानी:
कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर में कोहराम मचाया। कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा व्याप्क कदम उठाए गए। भिवानी जिला प्रशासन भी कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए हर पुख्ता इंताजम किए गए थे, जिसका नतीजा आज भिवानी में मात्र दो एक्टिव केस रह गए है। लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर की संभावाना जताई जा रही है, जिसके बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा तो लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वही प्रशासन की मुहिम से जुड़ते हुए अब समाजसेवी भी आगे आने लगे हैं। इसी के तहत सोमवार को जिला के गांव सिवाड़ा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में गांव रानिला के पूर्व विजय परमार की स्मृति में विशन सिंह परमार, बिल्लू परमार ने भिजवाएं तथा मुख्याध्यापक विजय सिंह व मौलिक मुख्याध्पक राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए।

इस मौके पर शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए है। इससे विद्यार्थियों को फायदा होगा तथा वे अब पहले की तरह जागरूकता अपनाते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वयं, अपने परिजनों व आस-पड़ौस के लोगों को जागरूक कर पाएंगे। वही इस मौके पर स्कूल मुख्याध्यपक विजय सिंह ने कहा कि समाजसेवा से ही पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है। इसीलिए लोगों को समाजसेवा के कार्यो में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर जगदीश चंद्र जांगड़ा, रीना वशिष्ठ, नवीन कुमार, संजय रोहिल्ला, विनोद शर्मा, विनोद परमार, रमेश कुमार, सुरेश शास्त्री, विनोद पिंकू हरिओम शर्मा, महेश कुमार रणधीर, मनीष, सुखबीर बल्हारा सहित अनेक स्टाफ मौजूद रहे।

SHARE