भिवानी: बैंक कर्मचारियों व केशियर द्वारा पैन से नोटों पर संख्या लिखने की शिकायत को लेकर गर्वनर को लिखा पत्र

0
282
bank logo
bank logo
पंकज सोनी,भिवानी:

राधे कृष्णा जन कल्याण संगठन ने भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाईड लाईन के मुताबिक कोई भी व्यक्ति या बैंक अधिकारी व कर्मचारी भारतीय करेंसी पर किसी भी प्रकार से कोई आकृति नहीं बना सकेगा और  ना ही इस पर कुछ भी पैन से लिख सकेगा। इस बारे में बैंकर्स अपने खाताधारको को इसके लिए सचेत करने लगे और उपभोक्ताओं को नई गाईड लाईन के संबंध में जानकारी देने लगे और उपभोक्ताओं एवं आम जन को समझाने लगे, जिस पर अधिक्तर उपभोक्ता एवं आम जन बैंकर्स की इस बात को समझने लगे और पालन करने लगे, परंतु बैंक के कर्मचारी एवं अधिकारी ही भारतीय रिजर्व बैंक की इस गाईड लाईन की पालना नहीं कर रहे और बैंक के केशियर ही पेन से नोटों पर गिनती लिखे है।

वही नोट उपभोक्ताओं एवं आम जनता को देते है और जब वे उनके द्वारा दिया गया वह नोट पुन: बैंक में जमा होने के लिए आता है तो संबंधित बैंक कर्मचारी व अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक की उपरोक्त गाईड लाईन का हवाला देकर वह उपभोक्ता से नोट नहीं लेते, जिसके कारण उपभोक्ताओं एवं आम जन को काफी दिक्कत व परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले में संगठन के सदस्यों को कई बार बैंक कर्मचारियों/केशियर को नोटो पर पैन से लिखते समय रोका है परंतु संबंधित कर्मचारी व केशियर अपनी आदतों से बाज नहीं रहे है और पैन से नोटों पर गिनती लिखकर भारतीय करेंसी को खराब कर रहे हैं।

SHARE