भिवानी : धरती को हरा-भरा रखें : सुनील शास्त्री

0
474
Sunil Shastri
Sunil Shastri

आज समाज डिजिटल, भिवानी :
कांग्रेस नेता सुनील शास्त्री पात्थरवाली ने अपने पिता की दूसरी पुण्यतिथि पर परिजनों के साथ मिलकर 101 पौधे लगाए व जुई गौशाला में सवामणी लगाई। शास्त्री ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना जरूरी है। तेजी बढ़ रहे ग्लोबलाइजेशन के कारण पर्यावरण में बहुत बदलाव आ रहा है। इसको तभी रोका जा सकता है जब हम धरती को हरा-भरा रखें। शास्त्री ने कहा कि आज उनके पिता जगदीश शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि है। उनके पिता का पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव था। सभी लोगों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने बुजुर्गों की याद में पौधे अवश्य लगाएं। इस अवसर पर उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर जुई गौशाला में सवामणी भी लगाई। सुनील शास्त्री की माता धनपती देवी ने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। लोगों को गौशालाओं में अधिक से अधिक दान देना चाहिए जिससे आवारा घूम रही गायों को भी गौशालाओं में संरक्षण मिल सके। इस अवसर पर राजेश कुमार, सुरेश शास्त्री, अशोक कुमार व सतीश भी उपस्थित थे।

SHARE