भिवानी : जीडीसी मैमोरियल कालेज को मिला डिस्ट्रिक ग्रीन चैंपियन अवार्ड

0
579
bhiwani
bhiwani

पंकज सोनी, भिवानी :
स्वच्छता, जल संचयन, जल संरक्षण, वेस्ट मैनेजमेंट और पौधारोपण में उल्लेखनीय गतिविधियां व कार्य करने पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने बीआरसीएम बहल संस्था के जीडीसी मैमोरियल कालेज को डिस्ट्रिक ग्रीन चैंपियन अवार्ड से नवाजा है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने मंगलवार को कालेज प्रबंधन को यह सम्मान पत्र सौंपा। इस दौरान वीसी के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से डा. शत्रुघन भारद्वाज ने जिला प्रशासन और कालेज प्रबंधन को बधाई दी। यह अवार्ड वन डिस्ट्रिक-वन ग्रीन चैंपियन के आधार पर की गई चयन प्रक्रिया में अव्वल रहने पर दिया गया है। वीसी के दौरान उपायुक्त श्री आर्य ने शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को बताया कि जिला में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर विशेष कार्य व प्रयास किए जा रहे हैं। जल शक्ति अभियान के तहत जिला में छह लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार से जल शक्ति अभियान के तहत भी जिला में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को वन महोत्सव के दिन लाखों पौधे लगाए गए, जिसमें विद्यार्थी, सभी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी के अलावा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। स्कूलों में विद्यार्थियो को ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है और बच्चे अपने परिजनों के नाम पर पौधे लगा रहे हैं ताकि उनका सही ढंग से पालन-पोषण कर सकें।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए गांवों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बीआरसीएम संस्था के निदेशक डा. एसके सिन्हा ने वीसी के माध्यम से बताया कि उनकी संस्था द्वारा कालेज व आसपास क्षेत्र चार से पांच हजार पेड़ हर साल लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा गांव सोरड़ा जदीद और पातवान को गोद लिया गया है, जहां पर पौधारोपण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता आदि कार्यक्रम किए जाते हैं। इसके अलावा लोगों को जल संचयन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान मास्क व सेनीटाईजर वितरित करने के साथ-साथ लोगों को कोविड से बचाव के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि समस्त भारत में 215 जिलों में हरियाणा के 12 जिलों को वन डिस्ट्रिक्ट-वन ग्रीन चैंपियन पुरस्कार प्राप्त हुआ है, इसमें भिवानी जिले के जीडीसी महाविद्यालय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। वीसी के दौरान शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से डा. शत्रुघन भारद्वाज ने उपायुक्त श्री आर्य के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा जिला में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह जीडीसी कॉलेज के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि जिला में वन डिस्ट्रिक-वन ग्रीन चैंपियन के लिए चयन किया गया है। इससे अन्य कॉलेज को भी प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, जीडीसी कालेज से एनएसएस प्रभारी प्रो. मान सिंह, एमएनएस कालेज भिवानी से डा. राज कुमार व राजीव गांधी महिला महाविद्यालय से डा. परमानंद मौजूद रहे। वीसी के दौरान अन्य जिलों से भी प्राचार्य व प्रतिनिधि जुड़े।