भिवानी : किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान परिवारों व घायल किसानों की हर प्रकार से मदद की जाएगी : धनाना

0
344

पंकज सोनी, भिवानी :
करनाल में शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के दौरान किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान परिवारों व घायल हुए किसानों की हर प्रकार से मदद की जाएगी। यह बात भारतीय किसान संघर्ष समिति हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष विकास सीसर, मुख्य सलाहकार अजीत धनाना व समिति जिला अध्यक्ष राजबाला धनाना ने पुलिस की लाठियों से शहीद हुए किसानों के परिजनों व घायल हुए किसानों से मुलाकात करते हुए कही। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों पर लाठियां चलाने वाले पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करें। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर 5 सितंबर को मुजफ्फर नगर में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में भारी संख्या में पुरूष व महिला किसान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती, एमएसपी पर कानून नहीं बना देती, आंदोलन में शहीद हुए किसानों  को शहीदों का दर्जा व किसानों पर बनाए गए मुकदमें वापस नहीं ले लेती। इस अवसर पर
अनेक पुरूष व महिला किसान उपस्थित थे।

SHARE