भिवानी : यूथ वूमेन नैशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की अनु ने कांस्य पदक किया पक्का

0
358
player anu rani
player anu rani

पंकज सोनी, भिवानी :

मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी की बेटियां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक लाकर भिवानी का नाम देश भर में रोशन करने के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के नारे को भी बुलंद कर रही हैं। यहां की बेटियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न मैडल जीतकर दिखा दिया है कि आज बेटियां किन्ही भी मायनों में बेटों से कम नहीं हैं। भिवानी की अनु रानी ने यूथ वूमेन नैशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में क्वांटर फाईनल प्रतियोगिता जीतते हुए कांस्य पदक पक्का कर लिया हैं। खिलाड़ी अनु की जीत पर भिवानी में खेल प्रेमियों व उनके परिजनों में खुशी का माहौल है तथा परिजनों ने उम्मीद जताई है कि अन्नु इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर ही लौटेंगी। बता दे कि सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही वूमैन नैशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में स्थानीय भीम स्टेडियम की खिलाड़ी अनु रानी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में क्वांर्टर फाईनल जीतते हुए कांस्य पदक पक्का किया। अब अन्नु का लक्ष्य स्वर्ण पदक लाकर भिवानी का नाम प्रदेश व देश में रोशन करना हैं। इस बारे में मुक्केबाजी कोच अनिल चहल ने बताया कि अनु एक होनहार खिलाड़ी हैं तथा इससे पहले भी अनु कई प्रतियोगिओं में मैडल लाकर भिवानी का नाम रोशन कर चुकी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अनु स्वर्ण पदक लेकर ही लौटेंगी। उन्होंने कहा कि अनु के भिवानी लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

SHARE