Bhim Army : चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

0
161
एसडीएम को मांगपत्र सौंपते हुए
एसडीएम को मांगपत्र सौंपते हुए

Aaj Samaj (आज समाज), Bhim Army, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोग जगाधरी अनाज मंडी पर इकट्ठे हुए।

वहां से प्रदर्शन करते हुए सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। हालांकि पहले कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देने से मना कर दिया था और कहा था कि वहां उपायुक्त को ज्ञापन देंगे लेकिन बाद में बातचीत के बाद उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप गौतम ने कहा कि 5 जून को सहारनपुर के देवबंद में मनुवादी सोच रखने वाले कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया, जोकि गंभीर और दुखदाई मुद्दा है। भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा में जान के खतरे के संबंध में सहारनपुर एसएसपी व डीजीपी पुलिस लखनऊ का मुख्यमंत्री को शिकायत दी गई है और अवगत भी कराया गया है परंतु शासन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर गंभीरता से नहीं लिया, जो बहुत ही निराशाजनक है।

इसकी अनदेखी से चंद्रशेखर आजाद पर हमला हुआ है। वह बहुजन समाज पार्टी के लोकप्रिय नेता भी हैं। जिससे सैकड़ों लोगों को आघात हुआ, उन्होंने मांग की है कि उक्त घटना के दूसरे को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। चंद्रशेखर आजाद को गृह मंत्रालय से स्पेशल जेड सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए और जल्द आरोपियों को सजा दिलाई जाए। इसी को लेकर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 June 2023 :इन राशि वालों पर बरसेगा पैसा, भोलेनाथ की बनेगी इन पर असीम कृपा

यह भी पढ़ें : Union Defense Minister Rajnath Singh : जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे : राजनाथ सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE