Bharat Sankalp Yatra : सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा किया जाए प्रचार :  हर्ष मंगला

0
272
विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा
  • यात्रा के सफल आयोजन को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक एनएचएम हर्ष मंगला ने ली अधिकारियों की बैठक

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Sankalp Yatra, प्रवीण वालिया, करनाल,17 नवंबर: 
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक एनएचएम हर्ष मंगला ने करनाल लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इस यात्रा के दौरान केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए और इस यात्रा को जनभागीदारी के साथ आयोजित किया जाए।
बैठक के दौरान करनाल के डीसी अनीश यादव व एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा भी मौजूद रही। निदेशक हर्ष मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि आउटरीच कार्यक्रमों के तहत यह राष्ट्रव्यापी अभियान पूरे देश में गत 15 नवंबर से शुरू किया गया है जो कि 26 जनवरी 2024 तक चलेगा। जन जागृति के लिए संकल्प यात्रा वैन करनाल जिला की ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सरकार की योजनाओं से जुड़े हुए अलग-अलग स्टॉल व सेल्फ हैल्प गु्रप की महिलाओं द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन की भागीदारी रहेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिकों को लाभ पहुंचाना है।
लाभार्थी होंगे सीधे रूबरू-

निदेशक हर्ष मंगला ने कहा कि संकल्प यात्रा में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू करवाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संदेश भी सुनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में केंद्र व प्रदेश सरकार की मुख्यत: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान, फसल बीमा योजना, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना आदि आयुष्मान भारत, जन औषधि योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, कौशल विकास योजनाओं, पीएम विश्वकर्मा योजना सरीखे कार्यक्रमों पर पूरा फोकस रहेगा।
सफलतापूर्वक होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन-

डीसी अनीश यादव ने निदेशक एनएचएम हर्ष मंगला को विश्वास दिलाया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाएगा। यात्रा के संबंध में जिलास्तर पर अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। अभियान के लिए सभी विभागों से नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश पहले ही दे दिए गए है,  ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा सके।
बैठक के दौरान सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम असंध वीरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, डीएसडब्लू सत्यवान ढिलौड़, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।