Bharat In Paris: ‘भारत इन पेरिस’ ओलंपिक जागरूकता दौड़ को हरी दिखाई झंडी

0
373
Bharat In Paris 'भारत इन पेरिस' ओलंपिक जागरूकता दौड़ को हरी दिखाई झंडी
Bharat In Paris : 'भारत इन पेरिस' ओलंपिक जागरूकता दौड़ को हरी दिखाई झंडी

Bharat In Paris Marathon, (आज समाज), नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचने के बाद इस महीने के आखिर में भारतीय एथलीट्स के पास ओलंपिक में इतिहास रचने का मौका होगा। 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में आज ‘भारत इन पेरिस’ ओलंपिक जागरूकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई।

पिछली बार टोक्यो में जीते थे 7 मेडल

पेरिस ओलंपिक के लिए इस साल 113 भारतीय एथलीट्स ने क्वालीफाई किया है। भारत के लिए पिछला यानी टोक्यो ओलंपिक भी सफल रहा था। तब देश को कुल 7 मेडल मिले थे। इस बार भी ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स के पास पुराने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने का मौका है। इस बार भारत को डबल अंक में मेडल मिलने की उम्मीद है।

2020 में भारत ने जीते थे 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज

भारत का ओलंपिक इतिहास में सबसे दमदार प्रदर्शन पिछली बार टोक्यो में रहा था। 2020 में टोक्यो में आयोजित ओलंपिक में भारतीय एथलीट ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज समेत कुछ 7 मेडल जीते थे। इनमें से नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो यानी भाला फेंक में गोल्ड दिलाया था।

मीराबाई चानू ने दिलाए थे 2 सिल्वर मेडल

टोक्यो में 2 सिल्वर मेडल मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग और रवि दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा रेसलिंग में दिलाया था। इसके अलावा 4 ब्रॉन्ज मेडल लवलीना बोरगोहेन ने विमेंस वेल्टरवेट बॉक्सिंग, पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स बैडमिंटन, बजरंग पुनिया ने मेंस 65 किग्रा रेसलिंग और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दिलाए थे।