Tiger 3 के सेट से लाल लंबी दाढ़ी-बढ़े बालों में नजर आए भाईजान!

0
558
salman
salman

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भाईजान हाल ही में विदेश रवाना हुए। सलमान खान के साथ ही कैटरीना कैफ भी विदेश रवाना हुई हैं, जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आई थीं। इन तस्वीरों के बाद अब सलमान खान की एक और फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसे लेकर दावा किया जा रहा है सलमान खान की यह फोटो उनकी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के दौरान की है। बताया जा रहा है कि भाईजान का यह लुक टाइगर 3 से ही है। इस फोटो में सलमान खान क्रू के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और बेहद अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रही फोटो में सलमान खान को व्हाइट टीशर्ट, रेड जैकेट और सिर पर रेड बैंडाना पहने देखा जा सकता है। उनकी दाढ़ी लाल और लंबी है और बाल भी कंधे तक बढ़े दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान का यह लुक ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। कई यूजर कमेंट करते हुए भाईजान के इस लुक पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस लुक में सलमान खान को पहली बार में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। यूजर्स ने भी फोटो पर कमेंट करते हुए कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है। बता दें, सलमान खान टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग में बहुत बिजी हैं।