Beti Bachao-Beti Padhao अभियान पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आज

0
175
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
  • उपायुक्त मोनिका गुप्ता होंगी मुख्य अतिथि
  • खराब लिंगानुपात वाले गांवों के सरपंच, पंच, नंबरदार, चौकीदार, आशा वर्कर, एएनएम, आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर तथा सुपरवाइजर होंगे शामिल
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दिया जाएगा बेटी बचाने का संदेश
  • सभागार भवन से बाल भवन तक निकली जाएगी जागरूकता रैली

Aaj Samaj (आज समाज), Beti Bachao-Beti Padhao, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नारनौल के सभागार भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से करवाए जा रहे इस कार्यक्रम में उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी।

इस कार्यक्रम में जिला के उन गांव के जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है जिन गांवों का लिंगानुपात खराब है। इन गांवों के सरपंच, पंच, नंबरदार, चौकीदार, आशा वर्कर, एएनएम, आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर तथा सुपरवाइजर शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाने का संदेश दिया जाएगा। इस मौके पर एक नुक्कड़ नाटक भी आयोजित करवाया जाएगा। इसके अलावा महिला उत्थान तथा बच्चियों से संबंधित सरकार की जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। वहीं एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

जिला रेडक्रॉस की तरफ से इस मौके पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर नागरिकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी। यह रैली सभागार भवन से लेकर बाल भवन तक पहुंचेगी। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठन तथा रेडक्रॉस के वालंटियर शामिल होंगे। इसमें यह सभी हाथों में तख्तियां लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए चलेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़े  : Old Pension : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व आरक्षण के आधार पर पदोन्नति करे सरकार : अड़ीचन्द निम्बडिय़ा

यह भी पढ़े  : Gandhi Jayanti के अवसर पर गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया : धन सचदेवा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE