2022 में 15000 रुपए से कम कीमत वाले इन मोबाइलों का रहा दबदबा

0
435
Best Smartphones Under 15K

आज समाज डिजिटल, Best Smartphones Under 15K : साल 2022 खत्म होने में मात्र एक सप्ताह रह गया है। इस साल 2022 में जहां एक से बढ़कर एक लग्जरी व बजट वाली कारें लॉन्च हुई हैं, वहीं मोबाइल कंपनियों में भी पूरा साल कम्पीटिशन चलता रहा। हर कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए दमदार फीचर्स से लैस कम बजट वाले मोबाइल फोन भी लॉन्च करती दिखी।

इसी के तहत आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे मोबाइल फोन्स के बारे में जाे न केवल अपने फीचर्स के कारण खूब पसंद किए गए बल्कि इनकी कीमत 15000 रुपए से भी कम रही। आइए जानते हैं 2022 के 15000 रुपए से कम कीमत में दमदार फीचर्स वाले फोन के बारे में-

POCO M4 Pro 5G (Best Smartphones Under 15K)

POCO M4 Pro 5G मोबाइल को इस वक्त आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.6 inch का डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 16MP का सेल्फी कैमरा, Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

OnePlus Nord N20 SE

OnePlus Nord N20 SE फोन Flipkart साइट पर 14,990 रुपये में लिस्ट है। इस फोन में 6.56 इंच के LCD HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

OnePlus Nord N20 SE

Samsung Galaxy M13 5G

Samsung Galaxy M13 5G को आप 13,999 रुपये की कीमत पर अमेजन से ही खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी, 6.6 इंच की फुल HD + डिस्प्ले मिलता है।इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है, जो 12 GB तक रैम के साथ आता है।

Realme 9i 5G (Best Smartphones Under 15K)

Realme 9i 5G फोन के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन में 6.6 इंच के डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme Narzo 50

Realme Narzo 50 की कीमत 12,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का होल-पंच फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें MediaTek Helio G96 गेमिंग प्रोसेसर, 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप, 11GB तक डायनमिक रैम, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। 

ये भी पढ़ें : Vivo S16 सीरीज के रेंडर्स लीक, अपने लुक और डिजाइन से मोह लेंगे आपका मन, यहां जानिए लॉन्स से पहले सभी स्पेसिफिकेशंस 

Vivo T1 44W

Vivo T1 44W फोन के 4GB RAM व 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इस फोन में 6.44 इंच के डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। (tech news hindi)

Infinix Note 12 Pro 5G

Infinix Note 12 Pro 5G की कीमत 14,999 से शुरू होती है। इस फोन में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर मिलता है।

iQOO Z6 Lite 5G

इस लिस्ट में iQOO Z6 Lite शामिल है, जो 2022 में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत अमेजन पर 13,999 रुपये रखी गई है। यह एक किफायती स्मार्टफोन है , जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.68 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। 

Tecno Pova 4

Tecno Pova 4 फोन की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी, 6.82 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 0MP AI डुअल रियर कैमरा, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE