30 जून तक मिलेगा आधे ब्याज जुमार्ना माफी का लाभ : जसविंद्र सिंह

0
269
Primary Co-operative Agriculture and Rural Development Bank
Primary Co-operative Agriculture and Rural Development Bank

कैथल, 24 जून (मनोज वर्मा): प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से जसविंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए आधे ब्याज और जुमार्ना राशि की माफी की योजना चलाई गई है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति की शाखा से किसी भी योजना के तहत लोन ले रखा है और जिसकी अवधि 30 सितम्बर 2020 को अतिदेय हो चुकी है, वे इस स्कीम का लाभ 30 जून 2021 तक ले सकता है। योजना के तहत संबंधित किसान को सारा मूलधन व आधा ब्याज भरना होगा, जिसके बाद उसे पूरा जुमार्ना व आधे ब्याज की माफी का लाभ दिया जाएगा।

SHARE