बरनाला: एक एसएसपी जो कर्मचारियों के लिए बॉस नहीं दोस्त

0
311
Meal at a table with employees and soldiers
Meal at a table with employees and soldiers

अखिलेश बंसल, बरनाला:

पुलिस विभाग में कोई ना कोई अधिकारी आए दिन नई पहचान कायम कर विभाग का नाम चमका रहे हैं। जिला बरनाला में तैनात जिला पुलिस मुखी ऐसे अधिकारी हैं जो मेहनती कर्मचारियों के लिए बॉस की बजाय दोस्त बन जाते हैं। उनके साथ एक टेबल पर बैठकर भोजन करते हैं, उनके साथ तजुर्बे सांझे करते हैं। रविवार को बरनाला के एसएसपी ने अपने उन कर्मचारियों व जवानों के साथ एक टेबल पर बैठकर भोजन किया जिन्होंने टीकाकरण की जागरूकता में अग्रणी भूमिका अदा की है।

‘दो डोज जरूरी, सुरक्षा हो पूरी’ मुहिम को बनाया मिशन:

पंजाब पुलिस निदेशक दिनकर गुप्ता के दिशा-निर्देश के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से अधिक से अधिक लोगों को बचाने के मकसद से शुरू की गई ‘दो डोज जरूरी, सुरक्षा हो पूरी’ मुहिम के अधीन बरनाला के जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल के नेतृत्व में गठित की टीम ने हजारों लोगों को जागरूक किया। जिसके चलते जिला बरनाला का नाम टीकाकरण में सबसे ऊपरी कतार में है। इस मुहिम में सर्वोत्तम सेवाएं निभाने वाले पुलिस जवानों जिनमें महिला कर्मी भी शामिल हैं। एसएसपी गोयल ने उनका हौसला अफजाई करने के लिए उनके साथ भोजन किया तथा उनके साथ जिंदगी के तजुर्बे सांझे किए।

गौरतलब है कि जिला केंद्रों पर वैक्सीनेशन से दूर रहने वाले ई-रिक्शा, आटो-रिक्शा, मजदूरों, बस-ट्रक चालकों और अन्य स्लम बस्तियों के लोगों को टीकाकरण के लिए जिला पुलिस द्वारा पुलिस जवानों को पक्के तौर पर तैनात किया गया। जिनमें महिला कांस्टेबल भी शामिल की गई। जिन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए संबंधित जानकारियां दी। नतीजा यह हुआ कि जिला बरनाला में टीकाकरण कराने वालों का आंकड़ा प्रदेश स्तर पर सर्वाधिक रहा।

टीकाकरण की जागरूकता में जिन पुलिस कर्मचारियों ने प्रशंसनीय सेवाएं निभायी, उनमें शामिल इंस्पेक्टर जसविंदर कौर, पीसीआर इंचार्ज गुरमेल सिंह, सीआईए स्टाफ अधिकारी एएसआई परमिंदर सिंह, एएसआई सरबजीत सिंह, होम गार्ड का जवान गुरतेज सिंह, हैड कांस्टेबल ऋतु शर्मा, हेड कांस्टेबल अणजीत कौर को जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल ने रविवार को दोपहर के भोजन के वक्त सेफ्टी किटें मुहैया करवाई। इस मौके पर पुलिस जवानों ने समाज व देश की सेवा करने के लिए शपथ ग्रहण की। वादा किया कि वह भविष्य में अपनी ड्यूटी लगन और तनदेही से निभाते रहेंगे। 

SHARE