Homeटेक्नोलाजीBajaj introduced new version of CT 110, initial price of Rs 37,997:...

Bajaj introduced new version of CT 110, initial price of Rs 37,997: बजाज ने पेश किया सीटी110 का नया संस्करण, शुरूआती कीमत 37,997 रुपये

 नयी दिल्ली।  बजाज आॅटो ने सोमवार को शुरूआती स्तर की मोटरसाइकिल सीटी110 का नया संस्करण पेश किया। इसकी यहां शोरूम में कीमत 37,997 रुपये से 44,480 रुपये के बीच है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नये सीटी110 को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह खराब सड़कों पर भी बेहतर ढंग से चल सके। इसमें 115 सीसी का इंजन है। कंपनी ने कहा कि किक से स्टार्ट होने वाले संस्करण की कीमत 37,997 रुपये है जबकि स्विच से स्टार्ट होने वाले संस्करण की कीमत 44,480 रुपये (दिल्ली एक्स-शो रूम) है। कंपनी के मोटरसाइकिल कारोबार के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा, ह्यह्यसीटी श्रेणी उन उपभोक्ताओं के लिये है जिन्हें किफायती कीमत पर अच्छी बाइक चाहिये।ह्णह्ण उन्होंने कहा कि कंपनी अभी तक सीटी श्रेणी की 50 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular