Badminton Tournament 2022 बैडमिंटन टूनार्मेंट-2022 जीतने वाली उन्नति हुड्डा सम्मानित

0
618
Badminton Tournament 2022

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

Badminton Tournament 2022: आज लोकहित संस्था की ओर से ओडिसा ओपन सूपर बैडमिंटन टूनार्मेंट-2022 की विजेता खिलाड़ी उन्नति हुड्डा को उनके निवास स्थानीय भरत कॉलोनी में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोकहित संस्था की तरफ से उन्नति के पिता उपकार, उसके कोच प्रवेश कादियान सहित सभी परिजनों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

Read Also: Homeहरियाणासिरसाफैमिली आईडी में इनकम दिखा दी 10 करोड़, 6 लोगों की बुढ़ापा… फैमिली आईडी में इनकम दिखा दी 10 करोड़, 6 लोगों की बुढ़ापा पेंशन बंद : 10 Crore Income Shown In Family ID

आज बेटियां पहुंच गई अंतरिक्ष: चंचल Badminton Tournament 2022

लोकहित संस्था के प्रधान एडवोकेट चंचल नांदल ने कहा कि आज देश की बेटियां अंतरिक्ष तक जा पहुंची हैं। जिससे यह बात साबित हो गई है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। हम सबको मिलकर बेटियों को आगे बढ़ाने के प्रयास करने चाहियें ताकि हमारी बेटियां समाज में अपना ऊंचा नाम कर सकें। उन्होंने कहा कि उन्नति हुड्डा के पिता उपकार हुड्डा ने दिन-रात मेहनत करके उसे बैडमिंटन में आगे बढ़ाया है। इसी तरह सभी माता-पिताओं को अपनी बेटियों को उनकी इच्छानुसार हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिये।

READ ALSO : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए : Lata Di Left Alone

सरकार बेटियों के लिए चला रहीं योजनाएं Badminton Tournament 2022

नांदल खाप के प्रवक्ता मास्टर देवराज नांदल ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा विशेष योजनाएं चलाई जानी चाहियें। उन्होंने कहा कि बेटियों के स्किल डेवलपमेंट पर सरकार की ओर से कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे उन्हें विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि उन्नति हुड्डा को खेल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाये। तिलक नगर आर्य समाज के संयोजक सुखबीर दहिया ने कहा कि उन्नति हुड्डा पर हम सबको गर्व है। इसने बैडमिंटन टूनार्मेंट जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि एक दिन उन्नति जरूर पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगी।
ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर भरत कॉलोनी के प्रधान बलजीत, तिलक नगर आर्य समाज के संयोजक सुखबीर दहिया, धर्मशाला प्रधान यशबीर खर्ब, छात्र नेता विक्रम डूमोलिया, बैडमिंटन खिलाड़ी सुमित वशिष्ठ, अनिल दूहन आदि मौजूद रहे।

SHARE