Ayushman Bharat Scheme के तहत मूत्राशय की पथरी का सफल ऑपरेशन

0
131
Ayushman Bharat Scheme
Ayushman Bharat Scheme
Aaj Samaj (आज समाज), Ayushman Bharat Scheme, पानीपत : बीमार ना रहा अब लाचार – बीमारी का हो रहा है मुफ्त उपचार। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब कोई भी गरीब या बीमार पैसों की कमी के चलते इलाज से वंचित ना रहे ऐसा प्रयास जारी है। जिला सूचना प्रबंधक, इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पानीपत के गांव बराना में डेरा सिगलीगर के रहने वाले सुरजीत और  इसकी धर्मपत्नी सरिता गांव में ही मजदूरी का काम करते है। सरिता को काफी दिनों से मूत्राशय में पथरी थी, जिसकी वजह से उसको हमेशा दर्द रहता था।
  • जिला सूचना प्रबंधक, इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर की मदद से हुआ संभव

सरिता का नाम आयुष्मान लाभार्थी सूचि में “सुनीता” आया हुआ था

सुरजीत के परिवार का नाम एसईसीसी-2011 की आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी सूचि में आया हुआ था, जिसके तहत उसने अपने परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवा लिए थे, लेकिन उसकी धर्मपत्नी सरिता का नाम आयुष्मान लाभार्थी सूचि में “सुनीता” आया हुआ था, जिसकी वजह से सरिता का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया था।
किसी निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए गए तो डॉक्टर ने ऑपरेशन का कुल खर्च 40 हजार रुपए बताया। उसने अस्पताल को कहा कि वो काफी गरीब है और उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वो सरिता का ईलाज नकद पैसों देकर करवा सके।

इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर से मिलने की दी सलाह

अस्पताल के आयुष्मान मित्रा ने उसको आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “यदि आपकी पत्नी सरिता का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तो उसका ईलाज आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क हो सकता है।” सुरजीत ने आयुष्मान मित्रा को बताया कि उसकी पत्नि सरिता का आयुष्मान भारत योजना की सूचि में नाम “सुनीता” आया हुआ है, जिसकी वजह से उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है। आयुष्मान मित्रा ने सुरजीत को दोबारा जानकारी देते हुआ कहा कि आप जिला पानीपत के आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रबंधक, इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर से मिले वो आपकी इस विषय पर आवश्य ही सहायता करेंगे।

दी किडनी अस्पताल पानीपत में नि:शुल्क हुआ मूत्राशय की पथरी का ऑपरेशन

आयुष्मान मित्रा से जानकरी लेकर सुरजीत कार्यालय सिविल सर्जन पानीपत में जिला सूचना प्रबंधक, इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर के पास पहुंचा।  इंजि. सोहन सिंह ने उसकी सारी बात ध्यानपूर्वक सुनी और स्टेट हेल्थ अथॉरिटी, आयुष्मान भारत हरियाणा की कार्ड मान्य करने वाली टीम से सम्पर्क करके उसकी पत्नि सरिता का तुरन्त आयुष्मान कार्ड बनवाया। आयुष्मान कार्ड की सहायता से दिनांक 09 जुलाई 2023 को सरिता का मूत्राशय की पथरी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत दी किडनी अस्पताल पानीपत में नि:शुल्क हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नि:शुल्क ईलाज पाकर सरिता व उसके सुरजीत काफी खुश है और उन्होंने हरियाणा सरकार के साथ-साथ जिला सूचना प्रबंधक, इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।
SHARE