सरकारी अस्पतालों के अलावा पैनल पर निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना का मिल रहा लाभ Ayushman Bharat Card

0
313
Ayushman Bharat Card
Ayushman Bharat Card

इशिका,करनाल: 
Ayushman Bharat Card : उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, जोकि ऐसे परिवारों के लिए एक वरदान साबित हो रही है।

ये भी पढ़ें : नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind

इस योजना के तहत गरीब एवं असहाय परिवारों को नि:शुल्क ईलाज की सुविधा करवाई जाती है उपलब्ध (Ayushman Bharat Card)

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत गरीब एवं असहाय परिवारों को बीमारियों के नि:शुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवम्बर 2018 में गरीब परिवारों को बीमारियों का नि:शुल्क ईलाज करने की सुविधा प्रदान करने के लिए यह योजना लागू की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना को शुरू करके गरीब एवं असहाय परिवारों को राहत प्रदान की है।

कोई भी राज्य का हो करवा सकता हैं अपना मुफ्त ईलाज (Ayushman Bharat Card)

उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्णतया कैशलैस है, लाभार्थी व्यक्ति केवल अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर ही पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त में ईलाज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थी किसी भी अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपने पहचान पत्र , राशन कार्ड दिखाकर बनवा सकता है।

इसके लिए पैनल पर लिए गए निजी अस्पतालों तथा सरकारी अस्पतालों में भी यह कार्ड मुफ्त में बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना की अनूठी विशेषता पोर्टबिल्टी है यानि चाहे मरीज किसी भी राज्य का हो, वह किसी भी राज्य के पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त ईलाज करवा सकता हैं। (Latest Karnal News) उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला विभिन्न अस्पताल पैनल पर हैं। कोई भी लाभार्थी इन अस्पतालों में जाकर अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर स्वीकृत पैकजों पर ईलाज करवा सकता है।

ये भी पढ़ें : जिले में आज 66 जगह पर लगेगी कोरोना की वैक्सीन:सुखबीर Corona Vaccine On 66 places

ये भी पढ़ें : सिद्धू ने केजरीवाल को किया चैलेंज Sidhu challenges Kejriwal

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE