Ayushakti Ayurvédic Hospital : आयुशक्ति आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में औषधीय प्रणालियों द्वारा लोगों का इलाज

0
113
आयुशक्ति आयुर्वेदिक हॉस्पिटल
आयुशक्ति आयुर्वेदिक हॉस्पिटल
  • आयुशक्ति आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में जहां ना केवल औषधीय प्रणालियों द्वारा लोगों का इलाज किया जाता है, बल्कि जीवनशैली पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए लोगों को स्वस्थ किया जाता है।

Aaj Samaj (आज समाज), Ayushakti Ayurvédic Hospital , रोहतक, 25 अक्टूबर:
रोहतक शहर में पहली बार आयुशक्ति आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ है, यह एक ऐसा हॉस्पिटल है जहां ना केवल औषधीय प्रणालियों द्वारा लोगों का इलाज किया जाता है, बल्कि जीवनशैली पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए लोगों को स्वस्थ किया जाता है। इस आयुशक्ति आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का उद्धाटन डॉ. इंद्रजीत रोहिल्ला जो जिला आयुर्वेद अधिकारी झज्जर है, साथ ही डॉ. के.पी. सिंह प्रिंसिपल जनता बुटाना वैटनरी कॉलेज में है उनके करकमलों से हुआ। इस अवसर पर डॉ. इंद्रजीत रोहिल्ला ने कहा कि यह हॉस्पिटल ना केवल लोगों के स्वास्थ्य पर बल्कि शरीर की शुद्धि पर भी विशेष बल देता है।

इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक वैद्यराज राजपाल देशवाल ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में पांरपरिक व आधुनिक दोनों ही प्रकार की चिकित्सा पद्धति से रोहतक वासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा का मूल सिद्धांत मनुष्य के शरीर, दिमाग और पर्यावरण के बीच संतुलन और सामंजस्य स्थापित करते हुए बीमारी के संकेतकों पर प्रतिक्रिया करने के बजाय बीमारी को रोकना और उसका इलाज करना है। उनके हॉस्पिटल में एक्यूप्रेशर, जल चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूपंचर और पंचकर्म पद्धति द्वारा लोगों का इलाज किया जाता है जिसका लोगों के शरीर पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ता।

आयुर्वेद का पालन करके जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को रोका जा सकता है

वैद्य राजपाल देशवाल ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा में उपयोग की जाने वाली कई जड़ी-बूटियों में एंटीऑक्सीडेंट पाये जाते है जो आजकल के समय सबसे ज्यादा लोगों में पाई जाने वाली हदय रोग और गठिया जैसी दीर्घकालिक बीमारियों की रोकथाम के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का पालन करके प्रकृति के करीब रहने से जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके हॉस्पिटल में कई कमरों की व्यवस्था है। उनके हॉस्पिटल में गरीबों व जरूरतमंदो के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर डॉ. हितेश शर्मा, डॉं. जयसिंह, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. प्रदीप सांगवान, डॉ. विकास, डॉ. पवन देशवाल, कुलदीप देशवाल, भूपेन्द्र खत्री, वेदप्रकाश आर्य व विश्वजीत सांगवान आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE