हैजे से बचने के लिए जागरुकता जरूरी: बलबीर सिद्धू

0
197

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि हैजा फैलने संबंधी कोई खबर सामने आते ही राज्य सरकार द्वारा पूरी सक्रियता के साथ घर-घर जाकर सर्वेक्षण, पीने वाले पानी को रोगाणुमुक्त करने के लिए क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस (ओरल रीहाईड्रेशन सॉल्यूशन) घोल के पैकेट बांटे गए। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बीमारी के बारे में शुरुआती चरण पर ही रोकथाम करने के लिए जागरूक होने की जरूरत है और घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी के फैलने को कंट्रोल करने के लिए हर संभव यत्न कर रहा है। इसके साथ ही लोगों को भी हैजे से बचाने संबंधी उपायों से जागरूक होना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि हैजा, ‘विब्रियो कोलरा बैक्टीरिया के साथ आंत के संक्रमण के कारण होने वाली एक गंभीर दस्त की बीमारी है। हैजा बैक्टीरिया से दूषित भोजन या पानी पीने के बाद लोगों को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण (इन्फेक्शन) अक्सर हल्का या बिना लक्षणों का होता है, परंतु कई बार यह गंभीर और जानलेवा हो सकता है। यह एक संक्रामक बीमारी है जो कि गंभीर पानी वाले दस्त आने के कारण लगती है, जिससे पानी की कमी (डीहाइड्रेशन) हो सकती है और अगर इलाज न किया जाए तो मौत भी हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बीमारी उन स्थानों पर सबसे आम होती है जहां सफाई और स्वच्छता के प्रबंध पुख्ता न हों। हैजे के कारण किसी किस्म का कोई प्रकोप फैलने के मद्देनजर मेडिकल टीम और एंबुलेंस को तैनात करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हैजे के लक्षण कुछ घंटों बाद या संक्रमण के पांच दिनों बाद शुरू हो जाते हैं। अक्सर लक्षण हलके होते हैं। हैजे से पीड़ित 10 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति गंभीर लक्षणों का शिकार होता है, जिसमें मरीज को शुरुआती चरणों में बहुत ज्यादा पानी वाले दस्त आते हैं, कई बार उल्टी, प्यास, टांगों में दर्द, बेचैनी या चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण देखे जाते हैं। हैजे के इलाज और रोकथाम संबंधी जानकारी देते हुए सिद्धू ने कहा कि हैजे का एक टीका उपलब्ध है। सीडीसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन दोनों के खास दिशा निर्देश हैं कि यह टीका किस हालात में किसको दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी उबले हुए पानी, रासायनिक तौर पर रोगाणुमुक्त पानी या बोतलबंद पानी का प्रयोग करके अपनी व परिवार की रक्षा कर सकता है।

SHARE