‘Avatar The Way Of Water’ : हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ ने भारत में पहले दिन की बंपर कमाई

0
617
Avatar The Way Of Water
हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' ने भारत में पहले दिन की बंपर कमाई

आज समाज डिजिटल, (Avatar The Way Of Water): हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ (अवतार द वे आफ वॉटर) ने भारत में अपने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स आफिस पर धमाल मचाते हुए बंपर कमाई की है। जेम्स कैमरून की ‘अवतार द वे आफ वॉटर’ इस वर्ष की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और इस मूवी के पहले पार्ट को पसंद करने वाले ‘अवतार 2’ (‘Avatar 2’) का बेसब्री इंतजार कर रहे थे। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।

रिव्यू के हिसाब से पसंद आता नजर आ रहा दूसरा पार्ट

रिव्यू के हिसाब से पसंद आता नजर आ रहा दूसरा पार्ट

रिव्यू की अगर बात की जाए तो फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को अवतार का दूसरा अवतार पसंद आता नजर आ रहा है। हालांकि पहले दिन कमाई के मामले में केजीएफ 2 से पीछे रह गई है लेकिन फिर भी इसने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 40 करोड़ की कमाई कर ली है। इस साल रिलीज हुई भारत की पैन इंडिया फिल्म यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने पहले दिन 53 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन इस साल बॉक्स आॅफिस पह हर दूसरी फिल्मों पर भारी पड़ा है।

इन फिल्मों से भी पीछे रही ‘अवतार 2’

‘एवेंजर्स एंडगेम’ की भारत में ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और इस तरह ‘अवतार 2’ पहले दिन इस मूवी को भी मात नहीं दे पाई है। इसके साथ ही ये स्पाइडरमैन- नो वे होम को भी यह नहीं हरा सकी। इसका मतलब ये है कि ‘अवतार 2’ से जैसी उम्मीदें थीं ये कम से कम पहले दिन तो उस पर खरी साबित नहीं हुई है। बता दें कि ‘अवतार 1’ 2009 में रिलीज हुई थी और इसने पूरी दुनिया में बॉक्स आॅफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे। आज भी वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड इसी फिल्म के नाम दर्ज है।

उत्तर भारत में बुकिंग काफी कमजोर, वीकेंड में काफी उम्मीद

ेउत्तर भारत में अवतार 2 के लिए बुकिंग काफी कमजोर रही। वहीं दक्षिण भारत में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता नजर आई। हालांकि इस मूवी के लिए परफॉर्म करने के लिए अभी शनिवार और रविवार का दिन है। वीकेंड पर इस फिल्म के 100 करोड़ को आसानी से पार करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Hollywood Movie ‘Avatar 2’ : सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी ‘अवतार 2’ , ‘दृश्यम 2’ पर पड़ेगी भारी, एडवांस में बिके 17 करोड़ टिकट

Connect With Us: Twitter Facebook