Procession On The Eve Of Consecration : 21 को आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में ऑटो निभाएंगे आवागमन की जिम्मेदारी

0
85
  • बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को नहीं होगी परेशानी, ऑटो चालकों को दी जाएगी एकमुश्त राशि ताकि ना हो आर्थिक नुकसान

 

Aaj Samaj (आज समाज),Procession On The Eve Of Consecration, पानीपत : प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकलने वाली शोभा यात्रा में आने वाले लोगों, महिलाओं और बच्चों के लिए ऑटो की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए उन्हें एकमुश्त राशि भी प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान ना हो। करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने बताया कि सभी ऑटो चालकों से इसके लिए अपील की जाएगी और उन्हें एकमुश्त राशि भी प्रदान की जाएगी। यह सुविधा निशुल्क रूप से स्काईलार्क से लेकर डेरा बाबा जोधसाचियार तक बुजुर्ग व्यक्तियों, महिलाओं और बच्चों को प्रदान की जाएगी। ताकि उन्हें अपने गंतव्य स्थान से आने जाने में दिक्कत ना हो।इस सुविधा को जीटी रोड से चारों ओर कनेक्टिंग रोड से जोड़ा जाएगा क्योंकि पूल के नीचे उस दिन पार्किंग को ब्लॉक रखा जाएगा। जहां रोड ब्लॉक होगी वहीं से आगंतुक ऑटो से आ-जा सकेंगे। संजय भाटिया ने कहा कि यह विशुद्ध रूप से धार्मिक आयोजन होगा, जिसमे हर कोई आ सकेगा। इस कार्यक्रम की आयोजक सभी संस्थाएं हैं। इस कार्यक्रम में संस्थाएं भी समाज सेवा के दृष्टिकोण से और उत्साही मन से आगे आई हैं। संस्थाओं ने खुले मन से इस शोभा यात्रा की बात का समर्थन करते हुए अपना योगदान देने की बात कही है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE