शिक्षामंत्री का घर घेरने की कोशिश में बैरिकेड तोड़ने की कोशिश, वाटर कैनन का इस्तेमाल

0
235
Attempt to break the barricade
Attempt to break the barricade

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
मांगों को लेकर हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास का घेराव करने जा रहे मिनिस्टीरियल स्टाफ को पुलिस ने अग्रसेन चौक पर बैरिकेड लगाकर रोक लिया।

विरोध में तोड़ डाली बैरिकेड

विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ डाली और आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाया। करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन हुआ। बाद में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचा। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुका था। शिक्षा मंत्री को भी ज्ञापन दिए गए, लेकिन उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं निकला। इसको लेकर रविवार को प्रदेश भर से स्टाफ ने प्रदर्शन का ऐलान कर रखा था। जिसके तहत ही प्रदेश भर से कर्मचारी यमुनानगर में एकत्र हुए। यह कर्मचारी अग्रसेन चौक के पास एकत्र हुए। पुलिस ने शिक्षा मंत्री के आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग कर रखी थी।

जमकर नारेबाजी, वाटर कैनन का प्रयोग

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए चल पड़े। जिस पर पुलिस ने उन्हें बैरिकेटिंग पर ही रोक दिया, लेकिन कर्मचारी नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। हालात बेकाबू देख पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाया। राज्य महासचिव हितेंद्र सिहाग ने बताया कि शिक्षा सदन निदेशक कार्यालय से फील्ड में काम कर रहे मिनिस्ट्रियल स्टाफ का कोई भी काम नहीं हो रहा। लंबे समय से एसोसिएशन मांगों को लेकर आंदोलनरत है। लगातार तीन बार सेकेंडरी निदेशक ने एसोसिएशन के साथ होने वाली बैठक को स्थगित किया। निदेशक कार्यालय ने फील्ड में काम कर रहे मिनिस्ट्रीयल स्टाफ का कोई भी कार्य नहीं किया।

ये हैं कर्मचारियों की मुख्य मांगें

सात वर्ष से सीनियरिटी लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया, उसे तुरंत अपडेट किया जा। किसी भी कार्यालय या स्कूल में पोस्ट कैप्ट ना की जाए। आनलाइन ट्रांसफर पालिसी में दूरदराज गए लिपिकों का तुरंत समायोजन किया जाए। शक्तियों का विकेंद्रीकरण करते हुए आहरण वितरण अधिकारियों को एसीपी प्रदान करने की अनुमति दी जाए। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना अधिकारी का पद स्वीकृत किया जाए। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक का पद स्वीकृत किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपाधीक्षक का पद व आंकड़ा सहायक का पद स्वीकृत किया जाए। सभी वरिष्ठ विद्यालयों में व सीआरसी स्कूलों में सहायक का पद स्वीकृत किया जाए।

SHARE