यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर हमला, पांच नहर में डूबे, पांच ने बचाई छिपकर जान

0
295
Attack On 10 Youths Who Went To Bathe In Yamuna
Attack On 10 Youths Who Went To Bathe In Yamuna

प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News: पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला किया गया। जान बचाने के लिए यमुना में कूदे दस युवकों में से पांच युवक यमुना में डूब गए
जानकारी के अनुसार हरियाणा के यमुनानगर में यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर दूसरे ग्रुप के लोगों ने हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें :  4 लोगों की हुई सड़क हादसे में मौत

लापता युवकों की तलाश

इस दौरान नहा रहे युवकों पर ईंट पत्थरों व तेजधार हथियार से हमला किया गया। यह युवक अपनी जान बचाने के लिए यमुना के गहरे पानी में उतरते गए। जब तक युवक पानी में नजर आते रहे दूसरे ग्रुप के लोग ऊपर से पत्थरबाजी करते रहे। बाकी 5 लोगों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई। हमलावरों ने उन युवकों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें बैठकर यही और नहाने के लिए यहां आए थे। इन्हीं लोगों ने युवकों के परिजनों व पुलिस को सूचित किया। जिस पर भारी संख्या में पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। और लापता युवकों की तलाश शुरू की गई। लगातार कई घंटे की तलाश के बावजूद लापता पांचों युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इन युवकों के परिजनों का आरोप है कि 2 साल पहले दूसरे पक्ष के लोगों के साथ उनका झगड़ा हुआ था। जिसका मामला अदालत में चल रहा है। इसी में 2 दिन बाद गवाही थी। उसी मामले को लेकर रंजिश के तहत हमला किया गया।

युवकों में सन्नी, सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल व निखिल शामिल है

लापता युवक के पिता इब्राहिम ने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष उन पर गवाही ना देने के लिए दबाव डाल रहा था और इस विषय में एक दो बार पंचायतें भी हुई थी जिसमें हमारा समझौता हो गया था और हमने कहा था कि हम गवाही नहीं देंगे लेकिन आज दूसरे पक्ष ने अचानक हमारे पक्ष के बच्चों पर हमला कर दिया। अब्राहिम ने कहा कि जैसे ही दूसरे पोस्ट को सूचना मिली कि हमारे पक्ष के युवक यहां नहाने के लिए आए हैं तो वह 20-25 मोटर साइकिलों पर सवार होकर सारियो डंडो फौजियों के साथ यहां पहुंच गए जिससे डरकर युवक यमुना में कूदे अभी तक 8 युवकों का कहीं पता नहीं चला है । जमुना में डूबे युवकों ने सबकी आयु 19 से 21 वर्ष के बीच में बताई जा रही है। इन सभी की गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है। जगाधरी के रहने वाले इन युवकों में सन्नी, सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल व निखिल शामिल है।

ये भी पढ़ें : आज रोहतक में पूरे हरियाणा से आए बेरोजगार युवाओं की एक बैठक हुई, जिसमें ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें : CM ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के पुरषोत्तमपुरा बाग से सांसद खेल स्पर्धा की मैराथन को दिखाई हरी झंडी 

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE