Assembly Elections Results 2023 Update: नगालैंड-त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी नगालैंड में पहली बार महिला ने जीता चुनाव

0
260
Assembly Elections Results 2023 Update
नगालैंड-त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी, नगालैंड में पहली बार किसी महिला ने जीता चुनाव

आज समाज डिजिलट, (Assembly Elections Results 2023 Update): मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में सत्ता पर कौन काबिज होगा, लगभग इसकी तस्वीर साफ हो गई है। सुबह से इन राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और चार घंटे से ज्यादा की काउंटिंग पूरी होने के बाद सभी सीटों पर रुझान सामने आ रहे हैं।

  • नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को 39 सीटों पर बढ़त

दीमापुर तृतीय विधानसभा से हेकानी जखालू जीतीं

नगालैंड में पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। एनडीपीपी की उम्मीदवार दीमापुर तृतीय विधानसभा से हेकानी जखालू ने जीत दर्ज की है। उन्होंने लोजपा (रामविलास) की अजेतो जिमोमी को 1536 वोटों से हराया। इसके अनुसार नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को 39 और त्रिपुरा में 34 सीटों पर बढ़त है।

मेघालय में टीएमसी की शानदार एंट्री

मेघालय विधानसभा चुनावों के रुझानों में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, लेकिन ममता बनर्जी की टीएमसी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फिलहाल, टीएमसी 5 सीटों पर आगे है। मेघालय में सीएम कोनराड सांगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 26 सीटों पर आगे है। यहां बीजेपी केवल 5 सीटों तक सिमटती दिखाई दे रही है।राज्य में दूसरे नंबर के लिए अब भाजपा और टीएमसी के बीच जंग होती दिख रही है।

जानिए किस राज्य में कितनी सीटों पर हुआ है चुनाव

मेघालय की 60 सीटों और नागालैंड की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था। वहीं त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को वोट डाले गए थे। वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल्स में भी त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत का अनुमान लगाया गया है। मेघालय में किसी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के आसार बताए गए हैं इसलिए यहां हंग असेबंली बन सकती है।

ये भी पढ़ें : Vote Counting Too for By-Election: पांच राज्यों में हुए उपुचनाव के लिए भी मतगणना जारी, अरुणाचल में निर्विरोध जीती बीजेपी

SHARE