Assembly Bypolls: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

0
172
Assembly Bypolls
छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

Aaj Samaj (आज समाज), Assembly Bypolls, नई दिल्ली: देश के छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों आज सुबह से उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित घोसी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर, केरल की पुडुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर वोटिंग चल रही है। उपचुनाव के नतीजे आठ सितंबर को घोषित किए जाएंगे। घोसी और धनपुर सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने के कारण चुनाव हो रहे है। बाकी पांच सीटों पर मौजूदा विधायक का निधन होने के चलते चुनाव हो रहे हैं। त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर विधानसभा क्षेत्रों की सीमा बांग्लादेश से लगती है, इसलिए यहां इंटरनेशनल बॉर्डर को सील कर दिया गया है।

  • आठ सितंबर को घोषित किए जाएंगे नतीजे 
  • समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर पर केस दर्ज

लोकसभा चुनाव के लिहाज से उपचुनाव अहम

बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) के गठन के बाद यह पहला उपचुनाव है, जिसमें सत्ताधारी बीजेपी और इंडिया का सीधा मुकाबला है। ऐसे में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह उपचुनाव अहम है। कई सीटों पर विपक्ष ने संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं। I.N.D.I.A गठबंधन 5 सीटों- घोसी (उत्तर प्रदेश), बागेश्वर (उत्तराखंड), डुमरी (झारखंड), बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा) पर मिलकर चुनाव लड़ रहा है। वहीं, धुपगुड़ी (बंगाल) और पुथुपल्ली (केरल) में विपक्षी गठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

घोसी विधानसभा सीट: सपा ने लगाए धांधली के आरोप

यूपी के मऊ की घोसी सीट पर कुल 430394 मतदाता दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान हो रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने धांधली के आरोप लगाए हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रशासन अल्पसंख्यक बहुल बूथ संख्या 274,275,276 पर आधार कार्ड की चेकिंग के नाम पर वोट नहीं पड़ने दे रहा है। आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पार्टी ने यह आरोप लगाए है। सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बेटे और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह पर एक पुलिस कांस्टेबल को धमकी देने, सरकारी काम में बाधा डालने और अनुसूचित जाति के चौकी प्रभारी के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने के आरोप केस दर्ज किया गया है।

डुमरी सीट

डुमरी सीट पर I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से बेबी देवी को मैदान में उतारा गया है। उनके सामने एनडीए गठबंधन की पार्टी आॅल झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने यशोदा देवी को उम्मीदवार बनाया है।

धुपगुड़ी सीट

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर I.N.D.I.A अलायंस के सदस्य कांग्रेस व तृणमूल दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों पार्टी उम्मीदवारों का बीजेपी प्रत्याशी से मुकाबला है।

पुथुपल्ली सीट

पुथुपल्ली सीट कांग्रेस नेता व केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां कांग्रेस ने चांडी के बेटे को मैदान में उतारा है। सीपीआई (एम) ने जैक सी थॉमस को प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं बजेपी ने सीनियर नेता लिजिन लाल को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE