Asha Workers Union : 28 अगस्त के विधानसभा घेराव में जिले से हजारों आशा वर्कर्स भाग लेंगी : सुषमा जड़ौला

0
243
बैठक में भाग लेते हुए आशा वर्कर।
बैठक में भाग लेते हुए आशा वर्कर।

Aaj Samaj (आज समाज), Asha Workers Union, मनोज वर्मा, कैथल:
आशा वर्कर यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रधान सुषमा जडौला की अध्यक्षता में सचिवालय परिसर में हुई। बैठक में जिला भर से सभी ब्लॉक व जिला कमेटी ात रसदस्यों ने भाग लिया।

20 हजार आशा वर्कर्स हड़ताल पर

बैठक के शुरू में ट्रेड यूनियन नेता जयप्रकाश ने यूनियन की जरुरत क्यों व यूनियन कैसे समस्याओं का समाधान चाहती है विषय पर बात रखी। इस पर कई यूनियन नेताओं चरणजीत, मेनका, रीना तितरम, रानी, रीटा हाबडी, रेखा ,सुरेंद्र कौर, प्रवेश, सुमन, सीवन, रामदेवी, मीणा आदि ने सवाल किये और जिनका जबाव देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इसके बाद जिला सचिव कविता ने कल रोहतक में हुए राज्य कमेटी के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि 12वां दिन है। राज्य की 20 हजार आशा वर्कर्स हड़ताल पर हैं। स्वाथ्य विभाग का काम बुरे तरीके से प्रभावित हो रहा है लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं केंद्र सरकार की परियोजना है, केंद्र वेतन बढ़ाएगा।

सरकार मांगो का समाधान नहीं करेगी,आंदोलन जारी रहेगा

हम कहना चाहते हैं, हम हरियाणा की जनता की स्वास्थ्य सेवा में लगे हुए कर्मी हैं। इसलिए राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। हम मांग कर रहे हैं कि आशा वर्कर्स को कर्मचारी का दर्जा मिले, न्यूनतम वेतन 26000 हो, आशा वर्कर्स के मानदेय और प्रोत्साहन राशियों को महंगाई के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मांगो का समाधान नहीं करेगी,आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधान सभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इसलिए हड़ताली आशा वर्कर्स 28 अगस्त को विधान सभा का घेराव करने के लिए पंचकुला कूच करेंगी। विधानसभा में बैठी विपक्षी पार्टियों से भी यूनियन प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और हड़ताल को 29 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है। बैठक में प्रवेश, प्रकाशो, सरोज, रोशनी, सुमन,रीना, जीतो खेड़ी, सुदेश पाई आदि ने भी भाग लिया व अपने विचार रखे।

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE