Arya Senior Secondary School Panipat : आर्य स्कूल में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया जोश

0
101
Arya Senior Secondary School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School Panipat,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पानीपत के प्रांगण में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान रणदीप सिंह आर्य तथा आर्य कॉलेज के प्राचार्य जगदीश गुप्ता रहे तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रधान वीरेंद्र आर्य, मैनेजर रामपाल जागलान रहे। प्राचार्य मनीष घनगस ने मुख्य अतिथियों का पुष्प कुंज देकर हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया।
Arya Senior Secondary School Panipat

प्रदर्शनी में विद्यालय के 250 छात्रों ने भाग लिया, 140 मॉडल तैयार किए

मुख्य अतिथि तथा विद्यालय की समस्त कार्यकारिणी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा बाल वैज्ञानिकों के द्वारा बनाए गए मॉडल की अत्यन्त सराहना की। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के 250 छात्रों ने भाग लिया और छात्रों द्वारा 140 मॉडल तैयार किए गए। मुख्य अतिथि रणदीप सिंह आर्य ने कहा कि वर्तमान समय में विज्ञान ने इतना विकास कर लिया है कि हमारा भविष्य पूरी तरह बदल गया है। विज्ञान ने हमारा भविष्य बहुत ही उज्ज्वल बना दिया है। प्राचीनकाल में मनुष्य जहां पैदल या बैलगाड़ी से यात्रा करता था, आज वह बस, ट्रेन, हवाई जहाज इत्यादि में यात्रा करते हैं। विज्ञान की सहायता से हमने शिक्षा, वास्तुशिल्प, संचार, दवाईयाॅं, मशीनरी इत्यादि सभी क्षेत्रों में बहुत विकास किया है।

विज्ञान के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं

मुख्य अतिथि जगदीश गुप्ता ने कहा कि विज्ञान के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। आधुनिक युग में विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले नए – नए  आविष्कारों ने पूरे विश्व में क्रांति ला दी है। विज्ञान की सहायता से मानव प्रकृति और अंतरिक्ष दोनों पर विजय प्राप्त करता जा रहा है। आज से कुछ वर्ष पूर्व विज्ञान का आविष्कार पर चर्चा मात्र से ही लोग आश्चर्यचकित हो जाते थे, किंतु आज वही आविष्कार मनुष्य के दैनिक जीवन के अंग बन गए हैं। प्राचीन समय में मानव प्रकृति की प्रत्येक वस्तु को कोतुहल भरी नज़रों से देखता था व उन्हें आश्चर्यजनक मानता था और उनसे भयभीत होकर ईश्वर से प्रार्थना करता था, परंतु आज विज्ञान ने प्रकृति को वश में कर उसे मानव के अधीन कर दिया है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
SHARE