Arya Senior Secondary School : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

0
97
Arya Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज), Arya Senior Secondary School, पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि एनएसएस के जिला समन्वयक अधिकारी सुनील मलिक रहे तथा विशिष्ट अतिथि हसला प्रधान अजेन्द्र कुंडू रहे। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार, संगीत अध्यापक प्रमोद चौपड़ा व प्रवक्ता प्रवीण वर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने उक्त शिविर की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील मलिक ने कहा कि शिक्षा का परम उद्देश्य बालक का सर्वांगीण विकास करना है। यह विकास तभी संभव हो सकता है, जब उन्हें अच्छे वातावरण में रखा जाए।
यह वातावरण ऐसा हो जिसमें बालक की वंशानुक्रमीय विशेषताओं का सही प्रकाशन हो सके। विशिष्ट अतिथि अजेन्द्र कुंडू ने कहा कि मानव जीवन में संस्कारों का अत्यधिक महत्व है। संस्कारों का सर्वाधिक महत्व मानवीय चित्त की शुद्धि के लिए है। संस्कारों के द्वारा ही मनुष्य का चरित्र निर्माण होता है और विचारों के अनुरूप संस्कार, क्योंकि चरित्र ही वह धुरी है, जिस पर मनुष्य का जीवन सुख, शान्ति और मान-सम्मान को प्राप्त करता है। प्राचार्य मनीष घनगस ने कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। हम जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। इस अवसर पर हिमांशी, प्रवीण वर्मा, सोनू वर्मा, संजय, प्रशान्त, अनिल मौजूद रहे।
SHARE