Hub Of Learning में आर्य गर्ल्स रहा ओवरऑल विजेता

0
76
Hub Of Learning
Aaj Samaj (आज समाज), Hub Of Learning, पानीपत : शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सीबीएसई द्वारा हब आफ लर्निंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें पानीपत से सनराइज पब्लिक स्कूल, गुरु ब्रह्मानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाल विकास प्रोगेसिव स्कूल ने भाग लिया। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने मेजबानी करते हुए खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन किया तथा आज के विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करके ओवरऑल विजेता रहा। दूसरे स्थान पर बाल विकास तथा सनराइज स्कूल की टीम में रही।

प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में कोच प्रदीप और धर्मेंद्र का विशेष सहयोग रहा

बुधवार को होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी के लिए बैलून रेस तथा साइड हर्डल रेस आयोजित की गई। जिसमें बाल विकास स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान तथा आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह से कक्षा 4 के लिए बाल ऑन मार्क तथा हर्डल रेस का आयोजन हुआ, जिसमें आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की सिमरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बाल विकास स्कूल के थमान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवी के लिए विभिन्न स्थानों पर रखी हुई बाधा रेस तथा साधारण बाधा रेस में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की मानवी तथा बाल विकास प्रोगेसिव स्कूल के अयान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में कोच प्रदीप और धर्मेंद्र का विशेष सहयोग रहा। मैदान में बैठी हुई चीयर गर्ल्स ने सभी खिलाड़ियों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।

खेल मानव जीवन के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता तथा विद्यालय का खेल विभाग विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों में उत्साह वर्धन करने के लिए खेल प्रांगण में उपस्थित रहा। प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा अपने संबोधन वक्तव्य में कहा कि खेल मानव जीवन के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं तथा इस तरह की आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न स्कूलों को एक मंच पर लाना है, ताकि प्रभावी तरीके से विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास हो सके।
SHARE