Arya Girls Public School Panipat : वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के प्रयोग पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

0
90
Arya Girls Public School Panipat
Arya Girls Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School Panipat,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आज वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के प्रयोग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सी एस अमित गुप्ता ने आज के इस महत्वपूर्ण सत्र में जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता का मतलब है दुनिया के वित्तीय नियमों एवं कानून को गहराई से जानना समझना एवं उसके अनुसार कार्य करना। इसे अर्थ प्रबंधन के रूप में भी समझा जा सकता है। इस जानकारी से हम अपने धन के बेहतर उपयोग एवं प्रबंधन करने में निपुणता प्राप्त कर सकते हैं ।आज के इस डिजिटाइजेशन युग में हम सबको लेन-देन में सतर्कता पर रखनी चाहिए।

आय बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षित निवेश पर भी ध्यान देना चाहिए

वित्तीय साक्षरता मानव जीवन का कौशल है। जिसका सही उपयोग करके हम अपने जीवन के निर्धारित लक्षण को हासिल कर सकते हैं। धन से जुड़े तरह-तरह के साइबर क्राइम से बचने के लिए सतर्क एवं सावधान रहना ही वित्तीय साक्षरता का मुख्य उद्देश्य है। विभिन्न तरीकों से किए गए लेनदेन जैसे नेट बैंकिंग यूपीआई आदि का प्रयोग करते समय हमें ओटीपी एवं पासवर्ड किसी को नहीं बताना चाहिए। हमें अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षित निवेश पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा जी प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता एवं विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्या ने अमित गुप्ता जी का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार की वित्तीय जानकारी आज के समय में अत्यंत आवश्यक है ताकि हम धन के सही निवेश एवं उपयोग के बारे में जान पाए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अध्यापकों ने अपने विचार और आने वाली कठिनाइयों को साझा किया।
SHARE