Arya Girls Public School Panipat : सीबीएसई क्लस्टर खेल प्रतियोगिताओं के अंडर 17 का चैंपियन बना आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल

0
195
Arya Girls Public School Panipat
Arya Girls Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School Panipat ,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल अपने खेल प्रदर्शन के लिए सदैव पानीपत में और सीबीएसई की प्रतियोगिताओं में अपना सर्वोत्तम स्थान रखता है। इसी श्रृंखला में 14 से 16 अक्टूबर तक राव निहाल सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। सीबीएसई क्लस्टर की इस प्रतियोगिताओं में 900 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंडर 17 के विभिन्न मुकाबले में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का खेल उत्साह काबिले तारीफ रहा। जिसमें दीपिका ने 400 मीटर रेस में दूसरा तथा 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया

इसी प्रकार आरुषि ने डिस्कस थ्रो में तीसरा स्थान हासिल किया और भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में जसलीन, तनीषा, महक, एंजेल, नैंसी, सुगंधा, निधि, पूजा इत्यादि खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेल में जान लगाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। विभिन्न खेलों से मिले पदकों के आधार पर सर्वोत्तम प्रदर्शन के कारण आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की अंडर 17 के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करके चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला, प्रबंधक अरुण आर्य विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने एथलीट कोच प्रदीप का तथा सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और खिलाड़ियों को भविष्य में और अधिक प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। क्योंकि ये सभी खिलाड़ी विद्यालय की शान है और विद्यालय की प्रबंधन समिति सदैव खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने तथा हर प्रकार का सहयोग देने के लिए कृत संकल्प रहती है।
SHARE