Artificial Intelligence And Digital Marketing : आईबी कॉलेज में मौखिक प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन 

0
70
Artificial Intelligence And Digital Marketing
Aaj Samaj (आज समाज),Artificial Intelligence And Digital Marketing, पानीपत : आईबी पीजी महाविद्यालय में बीकॉम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए एक मौखिक प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डिजिटल मार्केटिंग” रहा। इस प्रतियोगिता में कक्षा के लगभग 10 विद्यार्थियों द्वारा अपना प्रदर्शन दिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूपाली, द्वितीय स्थान, मुस्कान, तृतीय स्थान पर सोनिया व सांत्वना पुरस्कार गार्गी को दिया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई देते हुए कहा कि आज डिजिटल मार्केटिंग में मोबाइल फोन एप्स के जरिए डिस्पले एडवरटाइजिंग व ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि जैसे कई काम हम घर बैठ कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक नई प्रतियोगिकी जुड़ी है जो बढ़ते तकनीकी रुझानों के साथ-साथ लगातार फल फूल रही है। रोजमर्रा की चुनौतियों का समाधान करते हुए यह उपभोक्ताओं व व्यवसायों दोनों के जीवन को आसान बनाने की कोशिश कर रही है। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनीत शर्मा ने विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है और उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के हौसले की प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीकॉम फाइनल ईयर की मैनटर प्रोफेसर रितिका जताना द्वारा किया गया।
SHARE