आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने कैथल आश्रम का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

0
314
Art of Living organization celebrated the foundation day of Kaithal Ashram with pomp

मनोज वर्मा, कैथल:

  • शुकराना, तेरा शुकराना, तेरी रहमतों का मैं कैसे करूँ बखान

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम कैथल का स्थापना दिवस समारोह वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम कैथल में भव्य स्तर पर भावपूर्ण ढंग से मनाया गया। आचार्या कंचन सेठ एवं आचार्या अल्पना मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र सांगवान द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात् गुरुपूजा पण्डितों के पावन सानिध्य में वैदिक विधि-विधान के अनुरूप शुद्ध मंत्रोचारण के बीच सामूहिक गुरुपूजा के साथ हुआ। तत्पश्चात् भजन गायक मनोज शर्मा ने अपनी मधुर वाणी में गणेश वन्दना वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटिसमप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा गाने के पश्चात् सर्वशक्तिमान परमपिता परमेश्वर के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते आत्मस्पर्शी भजन शुकराणा तेरा शुकराणा; तेरी रहमतों का मैं कैसे करूँ बखान के मधुर गायन से आध्यात्मिक वातावरण की रचना करते हुए सभी साधकों को दिव्यानंद की अलौकिक अनुभूति करवाई।

मधुर गायन ने भक्तजनों को भावविभोर किया

भजन गायक आनन्द जायसवाल द्वारा गुरु चरणों में समर्पित भजन जय गुरु ओमकारा जय जय सद्गुरु ओमकारा ओम के मधुर गायन ने सभी उपस्थित भक्तजनों को भावविभोर कर दिया। इसके अतिरिक्त कलात्मक संगीत से सुसज्जित भजन शुकर दातेया तेरा शुकर दातेया, जि़न्दगी रही है गुजऱ दातेया, दातेया की मनमोहक गूंज से सम्पूर्ण वातावरण अध्यात्मिकता की पवित्र खुशबू से महक उठा। मनोज शर्मा द्वारा गाए गए ह्रदय-स्पर्शी भजन गोविंद कृष्ण कृष्ण गोपी गोपाल कृष्ण गोविंद गोपी गोपाला ने सभी साधकों को भजन की लय-ताल पर झूमने पर मजबूर कर दिया। तत्पश्चात् अर्जुन अवार्डी; एशियन एवं कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र सांगवान, आदित्य भारद्वाज एडवोकेट, युवा जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कैथल, युवा समाजसेवी सुमित गर्ग, भजन गायक मनोज शर्मा तथा आर्ट ऑफ लिविंग आचार्य आनन्द जायसवाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाना आज के कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र सांगवान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उम्मीद व्यक्त की कि परमपूज्य गुरुदेव के पावन सानिध्य में सम्पूर्ण राष्ट्र आर्ट ऑफ लिविंग के सेवा कार्यों से लाभान्वित होता रहेगा। आदित्य भारद्वाज एडवोकेट ने सभी साधकों को वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम कैथल के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवक अपनी सेवा, साधना तथा सत्संग के माध्यम से सम्पूर्ण समाज को अध्यात्मिकता की पावन लौ से प्रज्वलित करते रहेंगे। सुमित गर्ग ने कहा कि इस अद्भुत कार्यक्रम में शामिल होकर स्वयं को आध्यात्मिक रंग में रंगे जाने की सुखद अनुभूति से स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ। तत्पश्चात् दीपक सेठ एडवोकेट ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सम्पूर्ण भारत में भविष्य में भी सामाजिक हित के कार्यक्रम अनवरत रुप से जारी रहेंगे।

मानव जीवन को उच्चतम धरातल पर जीने की प्रेरणा दी 

इस अवसर पर स्वामी धनञ्जय शर्मा द्वारा समाज के सभी लोगों से अपनी वैदिक संस्कृति से स्वयं को जोडक़र रखते हुए अपने अमूल्य एवं दुर्लभ मानव जीवन को उच्चतम धरातल पर जीने की प्रेरणा का दिव्य सन्देश देना इस कार्यक्रम की दिव्य विशेषता रही। तत्पश्चात् सभी साधकों द्वारा सेवा, साधना तथा सत्संग को अपने दुर्लभ मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुए आध्यात्मिक पथ पर आरुढ़ रहने का संकल्प व्यक्त करना इस कार्यक्रम की अद्वितीय विशेषता रही। पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र सांगवान, आर्ट ऑफ लिविंग हरियाणा की स्टेट टीचर्स संयोजक शुचिका बतरा, आर. के. एस. डी. कॉलेज के संचालक मंडल के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, अदित्य भारद्वाज एडवोकेट, रमेश गुप्ता एडवोकेट, रन्ति रमण शर्मा एडवोकेट, सुमित गर्ग, किरण सेठ, आनन्द जायसवाल, डॉक्टर शशिपाल सेठ, मुकेश बतरा, अक्षय मित्तल तथा विनोद सोनी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति द्वारा इस कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। कार्यक्रम का समापन सभी भक्तजनों द्वारा लंगर छकने के साथ सम्पन्न हुआ। इस सम्पूर्ण दिव्य आयोजन की सफलता तय करने में स्वामी धनञ्जय शर्मा, दीपक सेठ एडवोकेट, अल्पना मित्तल, कंचन सेठ, भारती गुप्ता, डॉक्टर सीमा भटनागर, डॉक्टर विकास भटनागर, सोनिया मिगलानी, डॉक्टर राजेश सीकरी, डॉक्टर सुनीला सीकरी, पीयूष हसीजा, याशिका हसीजा, सूरजभान शांडिल्य, रुचि शर्मा, कृतिका गुप्ता, गीता खुराना, शशि अरोड़ा, शैलजा खुराना, गुलाब सिंह, कृष्ण मिगलानी, सुमन सेठ, विरण्या शर्मा, कविता गांधी तथा कमल कान्त गान्धी आदि ने सराहनीय योगदान प्रदान किया।

ये भी पढ़े: विधायक लीला राम ने 75 लाख से बनने वाली गली का किया शिलान्यास

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE