आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा हर घर ध्यान की मुहिम के तहत ध्यान कार्यक्रम आयोजित

0
174
Art of Living an organization run by spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar
Art of Living an organization run by spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar

मनोज वर्मा,कैथल:
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सम्पूर्ण भारत में आध्यात्मिकता की पावन अलख जगाने हेतू आयोजित किए जा रहे हर घर ध्यान कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव गुहणा मे ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की स्थानीय इकाई के सचिव भारत खुराना ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुहणा कैथल में आचार्य सूरजभान शांडिल्य के पावन सानिध्य में लगभग 540 विद्यार्थियों तथा 20 अध्यापकों ने 3 बार पवित्र ओम् का मधुर मंत्रोचारण करने के पश्चात् ध्यान करते हुए अन्तर्मन की गहराइयों में पैठ कर चुके अनैच्छिक प्रभावों से मुक्ति प्राप्त कर एक नवीन ऊर्जा के संचार की दिव्य अनुभूति अर्जित की।

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए जताई उम्मीद

आचार्य सूरजभान शांडिल्य ने दुर्लभ मानव जीवन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग के नियमित अभ्यास से सृजनात्मकता , निर्णय क्षमता भावनात्मक स्थिरता एकाग्रता आत्मविश्वास नैतिकता तथा शुभ संकल्पशक्ति जैसे दिव्य गुण स्वयमेव ही मानवीय चरित्र का अभिन्न अंग बन जाते हैं। इस अवसर पर गांव के सरपंच जोगिंदर सिंह गुहणा द्वारा अपनी गौरवमयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान करना आज के कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। प्राचार्य नफे सिंह ने इस अद्भुत अयोजन के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतू भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। आचार्य सूरजभान शांडिल्य ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप हर सम्भव सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं और सामाजिक हितों के दृष्टिगत भविष्य में भी हम हर सम्भव सेवा प्रदान करने हेतू प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में पावन श्लोक

स्वस्तिप्रजाभ्य: परिपालयंतां न्यायेन मार्गेण महीं महीशा:। गोब्राह्मणेभ्य: शुभमस्तु नित्यं लोका: समस्ता: सुखिनोभवंतु ॥ ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: के मधुर मंत्रोचारण के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व हेतू मंगलकामना करना आज के आयोजन की अद्वितीय विशेषता रही। आज के इस दिव्य कार्यक्रम की सफलता तय करने में सरपंच जोगिंदर सिंह गुहणा, सतपाल शर्मा, रतन शास्त्री, गुलाब सिंह तथा ईश्वर सिंह आदि साधकों ने सराहनीय योगदान प्रदान किया।

यह भी पढ़ें –जिलाधीश ने दिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के आदेश

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में सट्टा खाईवाली कराते एक गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook 

SHARE